- दपू रेलवे के महाप्रबंधक एसएन अग्रवाल ने चक्रधरपुर रेल मंडल का किया दौरा
रेलवे ट्रैक की स्थिति व क्षमता एवं छोटे स्टेशनों में यात्री सुविधा बढ़ाने के लिए किया विंडो निरीक्षण
जमशेदपुर. दपू रेलवे के महाप्रबंधक एसएन अग्रवाल ने कहा है कि गोइलकेरा से टाटा तक बनकर तैयार थर्ड लाइन पर जून से ट्रेनों का परिचालन शुरू हो जायेगा. जीएम चक्रधरपुर व खड़गपुर रेल मंडलों में प्रस्तावित थर्ड लाइन प्रोजेक्ट वर्क के निरीक्षण को आये थे. चक्रधरपुर रेलमंडल में जीएम ने चक्रधरपुर, गोइलकेरा और मनोहरपुर में रेलवे प्रोजेक्ट का काम देखा और जरूरी दिशानिर्देश दिये. चक्रधरपुर स्टेशन पर टैक्सी स्टैंड एवं बाइक पार्किंग को देखने के बाद जीएम महादेवशाल पहुंचे. यहां उन्होंने पूजा की .
जीएम ने यहां बनायी जा रही रेलवे सुरंग का निरीक्षण किया. सुरंग में संरक्षा से जुड़े पहलुओं पर उन्होंने निर्देश दिये. कारो नदी पर लगाये गये जा रहे ब्रिज गार्डर वर्क को भी जीएम ने देखा और जरूरी निर्देश दिये. यहां उन्होंने थर्ड रेल की प्रगति को देखा. मनोहरपुर से जीएम इस्पात एक्सप्रेस में विंडों निरीक्षण करते हुए टाटानगर तक आये. इस दौरान उन्होंने रेलवे ट्रैक की स्थिति व क्षमता एवं छोटे स्टेशनों पर यात्री सुविधा में इजाफे की संभावनाओं की तलाश की. रेल जीएम के साथ चक्रधरपुर मंडल रेल प्रबंधक छत्रसाल सिंह, सीनियर डीओएम सत्यम प्रकाश, सीएओ (निर्माण) संजीव मित्तल, प्रिंसिपल चीफ इंजीनियर आरपी व्यास, चीफ इंजीनियर (निर्माण) कमल बैठा, सीनियर डीइएन (कॉर्डिनेशन) अमित कंचन समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे. टाटानगर से जीएम के साथ खड़गपुर रेल मंडल प्रबंधक व अन्य अधिकारी आगे रवाना हुए.