- स्वच्छता कार्य में सहयोग करेगी रेल पुलिस : ओपी सिंह
लखनऊ. उत्तर प्रदेश जीआरपी के विभिन्न स्टेशनों पर स्वच्छता अभियान में रेलवे से संबंधित विभिन्न विभागों के साथ मिलकर देश के स्वच्छता मिशन में बढ़-चढ़कर प्रतिभाग करेगी. डीजीपी ओपी सिंह ने बुधवार को चारबाग लखनऊ रेलवे स्टेशन से स्वच्छता अभियान का शुभारम्भ किया . डीजीपी ने कहा कि रेलवे स्टेशन ऐसे स्थल हैं, जहॉ पर समाज का हर व्यक्ति किसी न किसी समय पहुंचता है. अतः रेलवे स्टेशन व कम्पार्टमेंट में साफ सफाई उच्चकोटि की होनी चाहिए . डीजीपी ने इस बात अत्यन्त प्रसन्नता व्यक्त की कि चारबाग के स्थानीय रेलवे के अधिकारी, चारबाग व अन्य स्टेशनों पर अच्छी सफाई का इंतजाम किये हुए हैं. उन्होंने रेलवे के अधिकारियों को आश्वास्त किया कि जीआरपी भी स्वच्छता के कार्य में अपना पूर्णतया योगदान देगी . चारबाग के साथ प्रदेश के अन्य सभी महत्वपूर्ण स्टेशनों पर भी जीआरपी के अधिकारियों, कर्मचारियों ने सफाई अभियान में हिस्सा लिया.
उत्कृष्ट सफाई के लिए चार कर्मी पुरस्कृत
डीजीपी ने उत्कृष्ट सफाई करने वाले चार कर्मियों राज कुमारी, इकराम, सुरेश कुमार व अजय को पुरस्कृत किया . इस अवसर पर जीआरपी के अपर पुलिस महानिदेशक बीके मौर्य तथा पीएसी के अपर पुलिस महानिदेशक आरके विश्वकर्मा, लखनऊ परिक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक सुजीत पाण्डेय, पीएसी पुलिस महानिरीक्षक ए सतीश गणेश व जयनरायन सिंह, लखनऊ के डीआरएम नार्दन जोन सतीश कुमार, स्टेशन निदेशक सुदीप कुमार व आरपीएफ के कमाण्डेंट तथा भारी संख्या में जीआरपी, नागरिक पुलिस, आरपीएफ एव पीएसी के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे.