- जोनल अधिवेशन में कई प्रस्ताव पारित, अब दो साल पर होगा जोनल अधिवेशन
आगरा. उत्तर मध्य रेलवे कर्मचारी संघ का जोनल अधिवेशन विवेकानंद सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, आगरा में जोनल कार्यकारी अध्यक्ष अम्बिका प्रसाद श्रीवास्तव की अध्यक्षता में आयोजित हुआ. मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय महामंत्री मंगेश देशपांडे एवं विशिष्ट अतिथि भारतीय मजदूर संघ उत्तर प्रदेश के राष्ट्रीय महामंत्री अनिल उपाध्याय उपस्थित थे.
अधिवेशन का संचालन महामंत्री आई पी एस चौहान ने किया. अधिवेशन में विभिन्न प्रस्ताव पास किये गये जैसे जोनल अधिवेशन त्रैवार्षिक के स्थान पर द्विवार्षिक, सदस्यता शुल्क सौ रुपए के स्थान पर दो सौ रुपए, फ्रिज डीए के एरियर का भुगतान, पुरानी पेंशन व्यवस्था को लागू करना, एलडीसीई ओपेन टू ऑल, रेलवे का निजीकरण/निगमीकरण पर रोक, वेतन से चंदा कटौती बंद हो आदि प्रस्ताव पारित किया गया. अधिवेशन में पुरानी कार्यकारिणी को भंग कर नई कार्यकारिणी का गठन किया गया.
नयी कमेटी में अध्यक्ष का दायित्व राजा राम मीणा, महामंत्री हेमंत विश्वकर्मा, संगठन मंत्री सी के चतुर्वेदी, कोषाध्यक्ष कुन्दन कुमार सिंह का दायित्व दिया गया. कार्यक्रम में राष्ट्रीय संगठन मंत्री दिलिप चक्रवर्ती, केंद्रीय कार्यसमिति सदस्य सूर्यकांत शर्मा, पूर्व जोनल महामंत्री आई पी एस चौहान, बंशी बदन झा, ओ पी मिश्रा, एम के झा, सरोज कुमार, डी के त्यागी, मनोज यादव, सी पी गर्ग, लईक अहमद, राकेश अवस्थी आदि उपस्थित थे.