चक्रधरपुर रेलमंडल के डिप्टी सीटीआई सौमित्र मुंशी ने अपने वीडियो यू ट्यूब चैनल के माध्मय से रेलवे में यात्रा के दौरान बरती जाने वाली अहम सावधानियों की ओर ध्यान आकृष्ट कराया है. मुंशी ने अपने वीडियो में यह बताने के प्रयास किया है कि एक डॉक्टर यादि अपने नाम के आगे पहचान आरक्षण के समय दर्ज कराता है तो यह आपात स्थिति में किसी यात्री की जान बचाने में किस तरह सहायक हो सकता है. मुंशी ने इसके अलावा कई रोचक जानकारियां भी दूसरे वीडियो के माध्यम से उपलब्ध करायी है जिसे लोग रेलविकि पर लॉगइन कर देख और सुन सकते हैं.
अन्य वीडियो देखने के लिए click here
पैसेंजर Train कब से चलेंगी, यह जानने के लिए देखें ….
https://www.youtube.com/watch?v=6k3aYLrC_R0