Vinesh Phogat Resigns From Railway Service : देश की दिग्गज महिला पहलवान विनेश फोगाट ने रेलवे की नौकरी से इस्तीफा दे दिया है. इस्तीफा देने की जानकारी विनेश ने खुद सोशल मीडिया साइट एक्स पर दी है. विनेश के इस्तीफे से राजनीति से लेकर सियासी गलियारों में लोग सकते में हैं. यह माना जा रहा है कि विनेश ने हरियाणा विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए यह फैसला किया है. विनेश नार्दन रेलवे की कर्मचारी हैं.
मालूम हो कि विनेश फोगाट और बजरंज पुनिया ने पहले की कांग्रेस का दामन थाम लिया है. दोनों ने राजनीति के अखाड़े में दांव आजमाने का निर्णय लिया है. ऐसे में दोनों हरियाणा विधानसभा चुनाव में किस्मत आजमाते नजर आये तो कोई आश्चर्य नहीं होना चाहिए. एक दिन पहले विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया ने कांग्रसे नेता राहुला गांधी से मुलाकात की थी.
विनेश ने एक्स पर लिखा
इस मुलाकात का फोटो सोशल मीडिया पर भी शेयर किया गया था. तब से कयास लगाए जा रहे थे कि दोनों पहलवानों की टिकट लगभग पक्की है. विनेश हरियाणा की जुलाना सीट से और बजरंग पुनिया बादली सीट से चुनाव लड़ सकते हैं. विनेश के रेलवे की नौकरी से इस्तीफा देने के पीछे के मुख्य कारण अब तक स्पष्ट नहीं हो सका है. हालांकि चुनाव लड़ने के लिए यह कदम उन्होंने उठाया है ऐसा कहा जा रहा है.
नार्दन रेलवे के जीएम को भेजे पत्र में उन्होंने कहा है कि भारतीय रेलवे की सेवा मेरे जीवन का एक यादगार और गौरवपूर्ण समय रहा है. जीवन के इस मोड़ पर मैंने स्वयं को रेलवे सेवा से पृथक करने का निर्णय लेते हुए अपना त्यागपत्र भारतीय रेलवे के सक्षम अधिकारियों को सौप दिया है. राष्ट्र की सेवा में रेलवे द्वारा मुझे दिये गये इस अवसर के लिए मैं आभारी हूं.