हरियाणा में फतेहाबाद के टोहाना में गुरुवार 1 सितंबर की देर रात छेड़छाड़ का विरोध करने पर महिला यात्री को बदमाशों ने चलती ट्रेन से फेंक दिया. उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. मरने वाली की पहचान मंदीप कौर (30) के रूप में की गयी है. घटना के समय उसका 9 साल का बेटा भी साथ था.टोहाना पहुंचने पर स्टेशन पर लेने आये पिता हरजिंदर को बेटे ने पूरी घटना बताई. पुलिस के अनुसार मंदीप को धक्का देने के बाद आरोपी संदीप भी ट्रेन से कूद गया था. उसे जख्मी हालत में मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. उसे गिरफ्तार कर लिया गया.
सूचना मिलते ही एसपी आस्था मोदी पुलिस के साथ मौके पर पहुंचीं और तलाशी अभियान शुरू कराया. मंदीप कौर अपने मायके रोहतक के करेंथी गांव से ट्रेन में सवार हुई थी. आरोपी नरवाना से ट्रेन में चढ़ा था. उसने ट्रेन में महिला से छेड़खानी शुरू कर दी. मंदीप के विरोध करने पर उसे चलती ट्रेन से धक्का दे दिया. घटना रोहतक – जाघल पैसेंजर की है.
फतेहाबाद पुलिस प्रमुख आस्था मोदी ने संवाददाताओं से कहा कि तीन यात्रियों को छोड़कर पूरा डिब्बा खाली था. महिला को अकेले यात्रा करते देख आरोपी ने छेड़छाड़ करने की कोशिश की. विरोध करने पर आरोपी ने महिला के साथ मारपीट भी की. बच्चे की दी हुई जानकारी के मुताबिक, आरोपी मां को ट्रेन से धक्का देकर खुद भी कूद गया.