JAMSHEDPUR. पुरी से नई दिल्ली जाने वाली नीलांचल एक्सप्रेस के एसी कोच में यात्रियों के साथ जहरीले सांप व जीव जा रहे थे. इस बात का पता किसी भी यात्री को नहीं था कि उनके साथ कोच में जहरीले सांप भी हैं. अचानक टाटानगर में आरपीएफ के जवानों ने एक महिला को उसके सामान के उतरा. सूचना मादक पदार्थ के तस्करी की थी लेकिन जब सच सामने आया तो सबके होश उड़ गये.
टाटानगर आरपीएफ पोस्ट में सांपों को देखता स्नेक सेवर छोटू
महिला के साथ पकड़े गये अलग-अलग पैकेट में जहरीले सांपों के अलावा छिपकिली और कई तरह के जहरीले कीड़े व जीव बरामद किये गये. महिला इन्हें तस्करी कर दिल्ली ले जा रही थी. उसे गुप्त सूचना पर आरपीएफ ने टाटानगर में पकड़ा. इस कार्रवाई में सब इंस्पेक्टर ललित कुमार, महिला एसआई अंजू निशा समेत महिला कांस्टेबल शामिल थी.
आरपीएफ के सूत्रों के अनुसार महिला ने पूछताछ में आरपीएफ के अधिकारियों को बताया कि वह जहरीले सांप, छिपकली और कीडों को लेकर वह नीलांचल से दिल्ली जाने वाली थी. इस बीच उसे टाटानगर में पकड़ लिया गया. उसने बताया कि सांप व जीवों के जहर से नशीले पदार्थ बनाये जाते हैं उसका काम सिर्फ उन्हें एक स्थान से दूसरे स्थान पहुंचाना है.
अलग-अलग बॉक्स में बरामद किये गये सांप व दूसरे जीव
महिला ने बताया कि वह नागालैंड से डिब्रूगढ और वहां से हावड़ा होते हुए टाटा आयी थी. उसे टाटा से दिल्ली जाना था. महिला के पास से सांप बरामद होने के बाद स्थानीय सर्प विशेषज्ञ छोटू को बुलाया गया. स्नेक सेवर छोटू ने बताया कि ले जाये जा रहे सांप जहरीले हैं. आरपीएफ अधिकारी इस मामले की जांच कर रहे हैं. सूत्र ने यह स्पष्ट नहीं किया कि महिला ट्रेन में सवार हो गयी थी अथवा उसे ट्रेन में सवार होने से पूर्व दबोच लिया गया.
#WomanSmugglerArrested #PoisonousSnakesfromACcoach #JamshedpurNews #TatanagarStation