दिल्ली. अब रेलवे के रियायती फॉर्म में ‘विकलांग’ शब्द का इस्तेमाल नहीं होगा. विकलांग की जगह दिव्यांग शब्द का इस्तेमाल करने की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अपील के लगभग दो साल बाद रेलवे ने ऐसे लोगों को जारी रियायती प्रमाणपत्रों में बदलाव करने का निर्णय किया है.
रेल मंत्रालय की ओर से जारी एक आदेश के अनुसार नेत्रहीन को दृष्टिबाधित से, मूक बधिर को वाक एंव श्रवण विकार और विकलांग शब्द को दिव्यांग से बदला जाएगा. मंत्रालय ने संबंधित विभागों से रियायती प्रमाणपत्रों के लिए परफॉर्मा में आवश्यक बदलाव करने को कहा है. एक अधिकारी ने कहा, ‘ये शब्द अपमानजनक हैं और इनमें बदलाव की आवश्यकता है. परफॉर्मा में बदलाव किए जा रहे हैं.