Mumbai. मुंबई से करीब 100 किलोमीटर दूर पश्चिमी रेलवे के बोईसर स्टेशन के यार्ड में शनिवार सुबह एक मालगाड़ी के पांच डिब्बे पटरी से उतर गए. हालांकि, इस घटना से रेल यातायात पर कोई असर नहीं पड़ा है. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि कंटेनर से भरी ट्रेन के पांच डिब्बे सुबह 6:45 बजे पटरी से उतर गए.
पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी विनीत अभिषेक ने कहा, “इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ. चूंकि, यह यार्ड के अंदर हुआ, इसलिए उपनगरीय या लंबी दूरी की ट्रेन की आवाजाही पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा. कंटेनर से लदी ट्रेन के आगे बढ़ने के दौरान यह दुर्घटना हुई. उन्होंने कहा कि डिब्बों को फिर से पटरी पर लाने के लिए सभी प्रयास जारी हैं.
पश्चिम रेलवे के मुंबई मंडल में 10 दिनों से भी कम समय में यह दूसरी दुर्घटना है. इससे पहले, 19 जुलाई को गुजरात के वलसाड के पास डुंगरी स्टेशन पर एक मालगाड़ी पटरी से उतर गई थी.
रेलहंट के TELEGRAME चैनल से जुड़ने के लिए क्लिक करें या QR पर स्कैन करें