SABNARMATI : वेस्टर्न रेलवे एम्प्लॉयज यूनियन की साबरमती शाखा 07 अक्टूबर 2022 को रेल कर्मचारियों की 31 सूत्री मांगों को लेकर की साबरमती रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नम्बर एक पर धरना दिया. रेलवे यूनियन के नेताओं ने रेलकर्मचारियों की मांगों के प्रति रेल प्रशासन के उदासीन रवैये और कर्मचारियों के साथ हो रहे अन्याय के प्रति रोष जताया और एक दिवसीय धरना दिया.
कार्यक्रम में वेस्टर्न रेलवे एम्प्लॉयज यूनियन के वीरमगाम, पालनपुर, गाँधीधाम, कलोल, मेहसाणा,पाटन, गांधीनगर समेत कई शाखाओं के पदाधिकारियों, और कार्यकर्ताओं के साथ रेलकर्मियों ने भी उत्साह से हिस्सा लिया. धरना शुक्रवार की सुबह 10 बजे से शाम 05 बजे तक चला. वेस्टर्न रेलवे एम्प्लॉयज यूनियन, साबरमती शाखा द्वारा अहमदाबाद मंडल के रेल कर्मचारियों की रेल प्रशासन द्वारा पूरी न की जानेवाली लंबित मांगों को लेकर एक दिवसीय धरणा प्रदर्शन का आयोजन किया गया था.
कार्यक्रम में मंडल मंत्री दिनेश पंचाल, पूर्व मंडल मंत्री साथी एच एस पाल, संयुक्त मंडल मंत्री एवम जे सी बैंक के डायरेक्टर संजय सूर्यबलि, मंडल अध्यक्ष साथी जी एस यादव , मंडल पदाधिकारी मिस्बाहुल हसन, बी पी गढ़वी, बलधारी माहोर, राजेंद्र मिश्रा और धनंजय डांगी ने सभा को संबोधित करते हुए रेल प्रशासन के रवैये पर नाराजगी जतायी. नेताओं ने रेल प्रशसन से लंबित मांगों पर तत्काल विचार करते हुए त्वरित कार्रवाई करने का अनुरोध भी किया.
#Western Railway Employees Union #Sabarmati #Railway # Station #Demanded