Connect with us

Hi, what are you looking for?

Rail Hunt

देश-दुनिया

पश्चिम रेलवे का मुख्यालय अहमदाबाद या गांधीनगर करने का प्रस्ताव

पश्चिम रेलवे का मुख्यालय अहमदाबाद या गांधीनगर करने का प्रस्ताव
  • राजकोट एवं भावनगर मंडल की सीमा में यात्री सुविधाओं पर रेलवे ने सांसदों से लिया सुझाव

अहमदाबाद से राजेश कुमार. पश्चिम रेलवे के अंतर्गत राजकोट और भावनगर मंडल के अधीन आने वाले संसदीय क्षेत्रों के सांसदो के साथ सर्किट हाउस में रेलवे पदाधिकारियों ने यात्री सुविधाओं पर घंटों विचार मंथन किया. 7 सितंबर को आयोजित बैठक में महाप्रबंधक एके गुप्ता ने सांसदों ने अपनी-अपनी क्षेत्र की समस्याओं से से रेलवे को अवगत कराया. महाप्रबंधक ने राजकोट व भावनगर मंडल में नवीनतम यात्री सुविधाओं की जानकारी सांसदों को दी. इस मौके पर राज्यसभा सांसद नारण राठवा ने पश्चिम रेलवे का मुख्यालय मुंबई की जगह गुजरात के अहमदाबाद या गांधीनगर लाने का प्रस्ताव दिया. उन्होंने सर्वे और जनता की मांग का हवाला देते हुए कहा कि पश्चिम रेलवे का 90 फीसदी रेल ट्रैफिक गुजरात से होकर जाता ह, इससे अहमदाबाद या फिर गांधीनगर को पश्चिम रेलवे का मुख्यालय बनाया जाना चाहिए. उन्होंने दलील दी कि गुजरात को छोड़कर अधिकतर राज्यों की राजधानियों में ही रेलवे का जोनल मुख्यालय है.

पश्चिम रेलवे का मुख्यालय अहमदाबाद या गांधीनगर करने का प्रस्ताव

पश्चिम रेलवे का मुख्यालय अहमदाबाद या गांधीनगर करने का प्रस्तावशाहीबाद सर्किट हाउस में गुरुवार को आयोजित बैठक में पंचमहल के सांसद प्रभात सिंह चौहाण ने दिल्ली-मुम्बई के बीच दौड़ने वाली सभी ट्रेनों का ठहराव गोधरा स्टेशन पर करने की मांग की. गोधरा-श्हेरा, लुनावाडा-मोडासा होते हुए लाइन बिछाने का भी प्रस्ताव दिया. साबरकांठा के सांसद दीप सिंह राठौड़ ने अहमदाबाद-उदयपुर मार्ग पर ट्रेन परिचालन जल्द शुरू करने का अनुरोध किया. अन्य सांसदों ने उनके क्षेत्र की रेल समस्याओं, परियोजनाओं, ट्रेनों के स्टापेज, नयी ट्रेन चलाने तथा ट्रेनों के विस्तार, ट्रेनों के फेरे बढाने के सम्बंध में चर्चा की एवं सुझाव दिये.

महाप्रबंधक श्री गुप्ता ने सांसदो को आश्वस्त किया कि उनके सुझावों पर शीघ्र व जरूरी कार्यवाही की जायेगी. बैठक में सांसद श्रीमती पूनमबेन माडम, मोहनभाई कुंडारिया, देवजीभाई फतेपरा, विनोद एल चावडा, डॉ. भारतीबेन डी. शियाल, राजेशभाई चुडासमा, नारणभाई काछडिया ने भाग लिया. बैठक में मण्डल रेल प्रबंधक, राजकोट पीबी निनावे, भावनगर मंडल रेल प्रबंधक सुश्री रुपा श्रीनिवासन सहित मुख्यालय के प्रमुख विभागों के अधिकारी मौजूद थे. कार्यक्रम का संचालन उप महाप्रबंधक (सामान्य) परीक्षित मोहनपुरिया ने किया.

Spread the love
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

ताजा खबरें

You May Also Like

रेलवे जोन / बोर्ड

रेलवे बोर्ड की किसी भी गाइड लाइन को नहीं मानता दानापुर का अभियंत्रण विभाग  तबादला आदेश जारी होने के बाद ताबड़तोड़ बनाये बिल-बाउचर जांच...

रेल यात्री

पुणे-दानापुर एक्सप्रेस 12149 की घटना, जबलपुर में कोच जांच के दौरान हुआ खुलासा, पूछताछ जारी  JABALPUR. जबलपुर में कोच की जांच के दौरान एक...

न्यूज हंट

Andal : अंडाल रेलवे अस्पताल में रेलकर्मी का संदिग्ध परिस्थितियों में शव बरामद किया गया है. मंगलवार की सुबह अस्पताल के बाथरूम से मृत्युंजय...

न्यूज हंट

NEW DELHI/CKP. रेलवे बाेर्ड स्तर पर 23 DRM के ट्रांसफर का आदेश जारी किया गया है. रेल मंत्रालय के अनुसार यह रुटीन प्रक्रिया का...