Connect with us

Hi, what are you looking for?

Rail Hunt

गपशप

पश्चिम मध्य रेलवे : डिप्टी सीपीओ ने स्टेनों को किया बेईज्जत, यूनियन ने उनकी उतारी ईज्जत

पश्चिम मध्य रेलवे : डिप्टी सीपीओ ने स्टेनों को किया बेईज्जत, यूनियन ने उनकी उतारी ईज्जत

जबलपुर. पश्चिम मध्य रेल जोनल मुख्यालय में 7 मार्च की शाम यूनियन नेताओं ने जमकर हंगामा मचाया. वेस्ट सेंट्रल रेलवे इम्प्लाई यूनियन के नेता का संजय करन, का मनीष यादव, का शिन्टू सिंह आदि ने डिप्टी सीपीओ लाल सिंह बैनाडा के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. विवाद डिप्टी सीपीओ द्वारा अपने स्टेनों राजेश कुमार को भला-बुरा बोलकर सबके सामने बेइज्जत करने को लेकर हुआ. इसके बाद यूनियन नेताओं ने जीएम कार्यालय के सामने हंगामा कर पदाधिकारी की इज्जत उतार दी. नेताओं का कहना था कि रेलकर्मियों के साथ अपमानजनक व्यवहार मान्य नहीं होगा. अगर पदाधिकारी कर्मचारियों के साथ ऐसा व्यवहार करेंगे तो उन्हें वैसे ही व्यवहार का सामाना करना पड़ेगा. यूनियन ने एक घंटे से अधिक समय तक विरोध जताया. बाद में सीपीओ ने मध्यस्थता कर स्थिति को संभाला.

पश्चिम मध्य रेलवे : डिप्टी सीपीओ ने स्टेनों को किया बेईज्जत, यूनियन ने उनकी उतारी ईज्जत

पश्चिम मध्य रेलवे : डिप्टी सीपीओ ने स्टेनों को किया बेईज्जत, यूनियन ने उनकी उतारी ईज्जतविवाद गुरुवार की शाम चार बजे तब हुआ जब डिप्टी सीपीओ लाल सिंह बैनाडा ने अपने स्टेनों को गालियां बकनी शुरू कर दी. उन्होंने स्टेनो राजेश कुमार को बुलाने के लिए चपरासी को बोला था. चपरासी ने साहब को बताया कि स्टेनों ने मंडल से पोजीशन लेकर आने की बात कही है. यह सुनकर डिप्टी सीपीओ का पारा चढ़ गया. स्टेनो के आते ही उन्होंने उसे गालियां देनी शुरू कर दी. बताया जाता है कि डिप्टी सीपीओ ने सबके सामने राजेश को बेज्जत किया.

इसकी सूचना मिलते ही यूनियन नेता का संजय करन, का मनीष यादव, का शिन्टू सिंह आदि जीएम कार्यालय पहुंचे और डिप्टी सीपीओ के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी. विरोध प्रदर्शन के बीच अन्य कर्मचारी जमा हो गये. जिन्होंने यह बात सुनी वह डिप्टी सीपीओ के विरोध में उतर आया. देखते ही देखते माहौल तनावपूर्ण हो गया. इससे पहले की स्थति और बिगड़नी सीपीओ (एडमिन) ने आकर यूनियन नेताओं को समझाया और डिप्टी सीपीओ को भी आगाह किया. उन्होंने कर्मचारियों को आश्वस्त किया कि इस तरह की घटना अब नहीं होगी. किसी भी कर्मचारी के साथ अपमान जनक व्यवहार नहीं होगा. इसके बाद यूनियन नेता पीछे हटे.

Spread the love
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

ताजा खबरें

You May Also Like

रेलवे जोन / बोर्ड

रेलवे बोर्ड की किसी भी गाइड लाइन को नहीं मानता दानापुर का अभियंत्रण विभाग  तबादला आदेश जारी होने के बाद ताबड़तोड़ बनाये बिल-बाउचर जांच...

रेल यात्री

पुणे-दानापुर एक्सप्रेस 12149 की घटना, जबलपुर में कोच जांच के दौरान हुआ खुलासा, पूछताछ जारी  JABALPUR. जबलपुर में कोच की जांच के दौरान एक...

न्यूज हंट

Andal : अंडाल रेलवे अस्पताल में रेलकर्मी का संदिग्ध परिस्थितियों में शव बरामद किया गया है. मंगलवार की सुबह अस्पताल के बाथरूम से मृत्युंजय...

न्यूज हंट

NEW DELHI/CKP. रेलवे बाेर्ड स्तर पर 23 DRM के ट्रांसफर का आदेश जारी किया गया है. रेल मंत्रालय के अनुसार यह रुटीन प्रक्रिया का...