- खड़गपुर : कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद तीन दिन के लिए बंद हुआ डीआरएम आफिस
- दक्षिण पूर्व और इर्स्टन रेलवे की सेवाओं पर पकड़ेगा असर
रेलहंट ब्यूरो, कोलकाता
पश्चिम बंगाल में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने 31 अगस्त तक लॉकडाउन बढ़ाने की घोषणा की है. यह लॉकडाउन सप्ताह में निर्धारित दो दिन पूरी तरह से प्रभावी रहेगा. बुधवार को 29 जुलाई के बाद अगले सप्ताह से 2 और 5 अगस्त को उसके बाद 8-9, 16-17, 23-24 व 31 अगस्त को पूर्ण लॉकडाउन रहने की घोषणा सरकार ने की है. पहले सरकार ने 22 अगस्त तक ही पूर्ण लॉकडाउन के लिए दिन निर्धारित किया था. हालांकि त्योहारों को लेकर इसे वापस ले लिया गया था.
उधर, खड़गपुर मंडल कंट्रोल कार्यालय में कोरोना पॉजिटिव केस मिलने के बाद तत्काल प्रभाव से पूरे मंडल कार्यालय को बंद करने का आदेश डीआरएम एम प्रधान ने दिया है. डीआरएम के आदेश के बाद 29 जुलाई से 31 जुलाई तक के लिए डीआरएम कार्यालय को पूरी तरह बंद कर दिया गया है. इस अवधि में कार्यालय को सैनिटाइजेशन का कार्य कराया जायेगा.
बंगाल में लॉकडाउन का असर ट्रेनों के परिचालन भी पड़ने की संभावना है. हालांकि अब तक रेलवे की ओर से इसकी सूचना जारी नहीं की गयी है. जुलाई में रेलवे ने लॉकडाउन के दिनों में कई ट्रे्नों का परिचालन रद्द कर दिया था तो कुछ का शिड्यूल बदला गया था तो कुछ को शॉट टर्मिनेट कर दिया गया था. इस दौरान कुछ ट्रेनों का स्टॉपेज भी बंगाल के स्टेशनों पर से उठा लिया गया था. इसका असर यात्रियों पर भी पड़ा. एक बार फिर से लॉकडाउन का असर वर्तमान में चल रहे कोविड स्पेशल ट्रेनों के परिचालन पर पड़ने की पूरी आशंका बन गयी है.
ऐसा माना जा रहा है कि बंगाल में पूर्ण लॉकडाउन की अवधि 2 और 5 अगस्त, 8-9, 16-17, 23-24 व 31 अगस्त को भी ट्रेनों परिचालन को लेकर रेलवे जल्द ही निर्णय ले सकती है. ऐसे में यात्रियों को यात्रा करने से पूर्व यात्री ट्रेनों की स्थिति जरूर जान लें.