RATLAM. रतलाम रेलमंडली में बीती रात मालगाड़ी के तीन डिब्बे पटरी से उतर गए. घटना में कोई हताहत नहीं हुआ. इस दुर्घटना के कारण दिल्ली-मुंबई रूट पर रेल सेवाएं प्रभावित हुई है. सूचना मिलते ही घटनास्थल पर डीआरएम रजनीश कुमार पहुंच गये हैं. बेपटरी हुई डिब्बों को पटरी पर लाने काम जारी है.
बताया जाता है कि 3 अक्टूबर गुरुवार को रतलाम यार्ड के पास मालगाड़ी के दो से तीन डिब्बे पटरी से उतरे. घटना रात करीब 9.45 बजे हुई. मालगाड़ी में ज्वलनशील पदार्थ लोड है. डीआरएम रजनीश कुमार ने बताया कि ट्रेन के तीन डिब्बे पटरी से उतरे हैं. एक डिब्बे को उठा लिया गया है दूसरा वाले में थोड़ा दिक्कत है. तीसरा वाला भी माइनर है वो भी जल्द उठा लिया जाएगा.
उन्होंने कहा कि सारे सबूत इकट्ठा किए जा रहे हैं. हम कोई ट्रेनें रद्द नहीं कर रहे हैं बस थोड़ी ट्रेनों में देरी हो सकती है. ट्रेन राजकोट से आ रही थी और भोपाल के पास बकनिया जा रही थी. पेट्रोलियम पदार्थ रिसाव हो रहा है लेकिन हम लोग सावधानी बरत रहे हैं. जांच की टीम काम कर रही है.
बेपटरी हुए दो वैगन में पेट्रोल होने की वजह से रेल प्रशासन ने अतिरिक्त सावधानी बरतते हुए मालगाड़ी के अन्य डब्बे को काटकर अलग किया और मांगरोल आईओसी टर्मिनल के लिए रवाना कर दिया.
इस दौरान डाउनलाइन पर रेल परिचालन प्रभावित रहा और ट्रेनों को अप लाइन से होकर निकाला गया. रात 11:00 बजे तक राहत कार्य चालू था. सुबह तक दोनों मार्ग से रेल परिचालन शुरू कर दिये जाने की सूचना है.