नई दिल्ली. दक्षिण मध्य रेलवे के महाप्रबंधक विनोद कुमार यादव को रेलवे बोर्ड का नया चेयरमैन नियुक्त किया गया है. विनोद कुमार यादव निर्वमान चेयरमैन अश्विनी लोहानी का स्थान लेंगे. लोहानी 31 दिसंबर 2018 को सेवानिवृत्त हो गये. विनोद कुमार यादव 10 जनवरी 2017 से दक्षिण मध्य रेलवे के जीएम है.
इंडियन रेलवे सर्विस इलेक्ट्रकल इंजीनियर सेवा (आइआरएसइइ) के 1980 बैच के अधिकारी विनोद कुमार यादव रेलवे बोर्ड में इलेक्ट्रिफिकेशन प्रोजेक्ट में बतौर एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर की जिम्मेदारी निभा चुके है. आस्ट्रेलिया की ला ट्रोब यूनिवर्सिटी से बिजिनेस एडमिनिस्ट्रेशन में एमबीए की डिग्री हासिल करने वाले विनोद कुमार यादव ने इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में स्नातक किया है.
रेलवे में फरवरी 1982 में विनोद कुमार यादव ने बतौर सहायक अभियंता अपने कैरियर की शुरुआत की. इसके बाद उन्होंने रेलवे में विभिन्न अहम पदों पर जिम्मेदारी निभायी. नार्दन रेलवे में मुख्य इलेक्ट्रिकल इंजीनियर प्लानिंग, उत्तर पूर्व रेलवे के लखनऊ डिविजन के डीआरएम, नार्दन रेलवे के दिल्ली डिविजन में एडीआरएम, लखनऊ में डिप्टी चीफ इलेक्ट्रिक इंजीनियर (कंस्ट्रक्शन), डिप्टी चीफ इलेक्ट्रिक इंजीनियर लोको वर्क्स शॉप लखनऊ समेत देश व विदेशों में विभिन्न प्रोजेक्ट में अहम पदों पर जिम्मदारी निभा चुके है. खेल प्रेमी विनोद कुमार यादव की भारतीय शांस्त्रीय संगीत व आर्ट में गहरी रुची है.