नई दिल्ली. भारतीय रेल यातायात सेवा, 1997 बैच के अधिकारी विजय कुमार ने पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य मालभाड़ा यातायात प्रबंधक (सीएफटीएम), का पदभार ग्रहण कर लिया. इसके पूर्व वह उत्तर मध्य रेलवे में मुख्य प्रबंधक, सूचना प्रौद्योगिकी के पद पर कार्यरत थे. वर्ष 1972 में आजमगढ़ में जन्मे विजय कुमार ने उत्तर मध्य रेलवे के विभिन्न पदों पर अपने दायित्व का कुशलतापूर्वक निर्वाह किया.
उन्होंने उत्तर मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक एवं वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक, इलाहाबाद मंडल के पदों पर कुशलतापूर्वक कार्य किया है. बिजय कुमार ने मुख्य प्रबंधक, सूचना प्रौद्योगिकी के पद पर कार्य करते हुए मोबाइल एप्लीकेशन का विकास कराया, जिसमें उत्तर मध्य रेलवे के न्यूज एवं मैगजीन ऐप, रेल कंसेप्शन ऐप, ई-निरीक्षण ऐप आदि का कार्य सफलतापूर्वक किया जा रहा है. उन्हें रेल संचालन का गहन अनुभव प्राप्त है.