KHARAGPUR. खड़गपुर रेलमंडल के सीनियर डीएमएम कार्यालय में मंगलवार 31 अक्टूबर 2023 को आयोजित वेंडर मीट में विक्रेताओं टेंडर में उत्पाद की अव्यवहारिक दर अपलोड किये जाने पर आपत्ति दर्ज करायी और कहा कि इससे प्रक्रिया में बाधा आती है और विलंब होता है.
कई विक्रेताओं ने निविदाओं में अस्पष्ट या अपूर्ण विवरण दिये जाने पर भी सवाल उठाया और कहा कि GeM में अपलोड किए गए उत्पाद की वास्तविक दर प्रदान की जाये. इससे खरीदी प्रक्रिया को सहज बनाया जा सकेगा. इस मौके पर विक्रेताओं ने भुगतान में देरी का मामला भी उठाया और चिंता जतायी.
सीनियर डीएमएम चंचल मंडल ने रेलवे वेंडरों को आश्वस्त किया कि उनकी सभी मांगों पर विचार कर आने वाली टेंडर प्रक्रिया को दुरुस्त कर लिया जायेगा. उन्होंने GeM और IREPS में रेलवे खरीद प्रक्रिया की जानकारी भी वेंडरों को दी सभी विक्रेताओं को सामान्य वस्तुओं के रूप में IREPS के साथ GeM पर पंजीकरण करने की सलाह दी.
बैठक में GeM और IREPS से रेलवे की खरीद प्रक्रिया के बारे में भी बताया गया और इसका उपयोग करने की सलाह वेंडरों को दी गयी. वेंडर मीट में एडीएमएम/केजीपी सैमुएल टोप्पो, एडीएफएम/केजीपी एसके दास के अलावा 23 से 25 वेंडर शामिल हुए.