INDIAN RAILWAY : 2025 के अंत तक 278 वंदे भारत ट्रेनों को चलाने की तैयार रेलवे कर रहा है. इस माह के अंत तक 200 वंदे भारत ट्रेनों के लिए टेंडर का फाइनल कर लिया जायेगा. सबसे कम बोली लगाने वाली कंपनी को 120 रैक का ऑडर दिया जायेगा. ट्रेंडर प्रक्रिया मेंदूसरे नंबर आने वाली कंपनी को 80 वंदे भारत ट्रेन का रैक बनाने का आर्डर दिया जायेगा. आने वाले समय में झारखंड, बिहार और दूसरे राज्यों से वंदे भारत ट्रेनों के चलाने की तैयारी पर काम चल रहा है.
2025 के अंत तक 278 वंदे भारत ट्रेनों का रैक बनकर तैयार हो जायेगा. 2027 तक सभी 478 वंदे भारत ट्रेनों का परिचालन शुरू करने की योजना पर रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव काम कर रहे हैं. फिलहाल 78 वंदे भारत ट्रेनों को रेलवे की चेन्नई स्थित आईसीएफ और प्राइवेट कंपनी मेधा मिलकर तैया कर रही है. इसके अलावा 400 वंदे भारत ट्रेनों का रैक तैयार किया जायेगा.
278 वंदे भारत ट्रेन 160 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार के लिए चलेगी. अभी वंदे भारत ट्रेन 130 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही है. पटरियों के अपग्रेडेशन और फेंसिंग के बाद इन्हें रफ्तार से चलाने की योजना है. बाद में इस रफ्तार को 200 किलोमीटर प्रति घंटे करने की योजना है.
केंद्र सरकार ने अभी देश भर में 478 वंदे भारत ट्रेनों को चलाने की मंजूरी दी है. इसमें 78 ट्रेनों का काम चल रहा है. ये ट्रेनें चेयरकार पर आधारित है. जबकि नयी 400 वंदे भारत ट्रेन को स्लीपर क्लास में तैयार किया जाएगा. इसमें 200 का टेंडर इस महीने फाइनल होने की उम्मीद है. सभी 200 वंदे भारत ट्रेन स्लीपर क्लास होंगी. ये सभी 278 ट्रेनें 160 की अधिकतम स्पीड से चलेंगी ये सभी स्टेनलेस स्टील की होंगी. शुरुआती 78 ट्रेनों के बाद जो 200 वंदे भारत ट्रेनें बनेंगी, वो टेंडर के दो साल के अंदर बन कर तैयार हो जाएंगी. यानी ये ट्रेनें 2025 तक बन कर तैयार हो जाएंगी. इसी तरह सभी 278 वंदे भारत ट्रेन 2027 तक बनकर तैयार हो जाएंगी.