BHOPAL. रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से निजामुद्दीन जा रही वंदे भारत ट्रेन के कोच में सोमवार 17 जुलाई को आग लग गयी. आग C-14 कोच के बैटरी बॉक्स में लगी थी. बीना रेलवे स्टेशन से पहले ट्रेन को रोककर यात्रियों को सुरक्षित उतार लिया गया. फायर ब्रिगेड और रेलवे की टीम 58 मिनट में आग पर काबू पा लिया था. इसके बाद लगभग सवा तीन घंटे के विलंब से ट्रेन को आगे की ओर रवाना किया गया. 20171 वंदे भारत ट्रेन सुबह 5.40 बजे रानी कमलापति (RKMP) से रवाना हुई थी.
कल्हार स्टेशन से गुजरते समय ट्रेन से धुआं उठता देखा गया. बीना रेलवे स्टेशन से पहले कुरवाई केथोरा में सुबह 7.10 बजे ट्रेन रोक दी गयी. C-14 कोच के सभी 36 यात्रियों को नीचे उतार लिया गया था. कोच से बैटरी बॉक्स को अलग किया गया. कोच में बिजली आपूर्ति बंद कर दी गयी. सभी यात्रियों को C-2 कोच में शिफ्ट कर ट्रेन को सुबह 10.19 पर रवाना कर दिया गया.
सीपीआरओ राहुल श्रीवास्तव ने बताया के ट्रेन के विलंब होने के कारण यात्रियों के लिए अतिरिक्त फूड का इंतजाम किया गया. DRM भोपाल सौरभ बंदोपाध्याय ने बताया कि घटना की जांच के लिए पांच सदस्यीय कमेटी गठित की गयी है. इसमें सीनियर डिवीजनल सेफ्टी ऑफिसर, सीनियर डिवीजनल इलेक्ट्रिकल इंजीनियर, सीनियर डिवीजनल मैकेनिकल इंजीनियर, सीनियर डिवीजनल ऑपरेशनल मैनेजर, सीनियर डीएससी (कमांडेट) शामिल होंगे.
मध्यप्रदेश को अप्रैल 2023 से अब तक तीन वंदे भारत ट्रेनें मिल चुकी हैं. पहली ट्रेन रानी कमलापति- निजामुद्दीन- रानी कमलापति के बीच चलती है. दूसरी और तीसरी वंदे भारत भोपाल-इंदौर-भोपाल और रानी कमलापति-जबलपुर – रानी कमलापति हैं. दोनों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक साथ 27 जून को हरी झंडी दिखाई थी.