Lucknow – Dehradun Vande Bharat . लखनऊ से देहरादून के बीच चलने वाली वंदे भारत का शिड्यूल रेलवे ने जारी कर दिया है. यह ट्रेन 26 मार्च से नियमित चलेगी. प्रधानमंत्री ने एक साथ 10 वंदे भारत ट्रेनों को चलाने की के लिए बीते दिनों हरी झंडी दिखाई थी. इनमें तीन ट्रेनें उत्तर प्रदेश से चलेंगी. देहरादून से लखनऊ के बीच भी वंदे भारत ट्रेन शुरू की गई है, लेकिन यह नियमित नहीं है.
अब रेलवे ने इसका विधिवत शिड्यूल जारी कर दिया है. इसके अनुसार वंदे भारत लखनऊ से सुबह 5.15 पर रवाना होगी. यह सुबह 8.35 पर बरेली पहुंचेगी. यहां से चलकर मुरादाबाद 9.52, हरिद्वार जंक्शन 12.10 और दोपहर 1.35 पर यह देहरादून पहुंच जाएगी. बरेली में दो मिनट का ठहराव मेंटेनेंस के लिए होगा, जबकि मुरादाबाद और हरिद्वार में ट्रेन पांच-पांच रुकेगी.
देहरादून से दोपहर 2.25 पर चलकर वंदे भारत 3.26 पर हरिद्वार, 5.40 बजे मुरादाबाद, 7.03 बजे बरेली और देर रात 10.40 बजे लखनऊ पहुंचेगी. हरिद्वार और मुरादाबाद में पांच-पांच मिनट का ठहराव दिया गया. लखनऊ से देहरादून के बीच वंदे भारत में एसी चेयर कार का किराया 1415 रुपये रखा गया है जबकि एग्जीक्यूटिव चेयर कार का किराया 2610 रुपये होगा.