आगरा. मंडल रेल चिकित्सालय में आज से 18+ का टीकाकरण आरम्भ हो गया जिसमें आनलाईन स्लाट बुक कराकर आने वाले लाभार्थियों का टीकाकरण किया गया. 45+ का टीकाकरण पूर्व से ही चल रहा था. आज कुल 280 लाभार्थियों का टीकाकरण किया गया जिसमें 18+ की संख्या 180 व 45+ की संख्या 100 थी. मंडल चिकित्सालय आगरा छावनी में आज 15.05.2021 तक कुल 3833 डोज टीकाकरण किया जा चुका है.
इस दौरान कुल 2801 लाभार्थियों को प्रथम डोज व 1032 लाभार्थियों को द्वितीय डोज दी जा चुकी है. रेलवे लाभार्थियों में स्वास्थ्यकर्मी व फ्रंटलाइन स्टाफ को कुल 717 प्रथम डोज व 532 द्वितीय डोज दी जा चुकी हैं. अन्य रेलवे कर्मचारियों को कुल 809 प्रथम डोज व 95 द्वितीय डोज दी जा चुकी हैं. Dependent व Retired रेलवे लाभार्थियों को अभी तक कुल 738 प्रथम डोज व 338 द्वितीय डोज दी जा चुकी हैं.
गैर रेलवे लाभार्थियों में कुल 537 प्रथम डोज व 67 द्वितीय डोज दी गयी हैं. गैर रेलवे लाभार्थियों में लगभग 250 उत्तर प्रदेश पुलिस व सशस्त्र बलों के जवान भी शामिल हैं. अभी रेलवे के जो भी कर्मचारी बचे हैं उनमें 45+ के कर्मचारी व 45+ के परिवारीजन किसी भी वैक्सीनेशन दिवस में आकर आन स्पाट पंजीकरण कराकर वैक्सीनेशन करा सकते हैं.