Haridwar. उत्तराखंड के हरिद्वार में मोतीचूर रेलवे स्टेशन के पास हरिद्वार-देहरादून रेलवे ट्रैक पर डेटोनेटर मिला है. पुलिस को इसकी भनक पहले ही लग गई और इसे जब्त कर लिया. इस मामले में उत्तर प्रदेश के रामपुर के रहने वाले एक आरोपित को गिरफ्तार किया गया है. आशंका है कि इसी ने ट्रैक पर डेटोनेटर प्लांट किया है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.
हरिद्वार जीआरपी की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सरिता डोभाल ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज से मिली जानकारी के आधार पर अशोक कुमार नाम के आरोपित को पकड़ा गया है. फुटेज में वह रेलवे ट्रैक पर टहलता दिखाई दे रहा था. पुलिस ने आरोपित के खिलाफ BNS की धारा 288 के तहत मामला दर्ज कर लिया है.
रिपोर्ट के मुताबिक, आरोपित रेलवे में प्राइवेट लेबर के रूप में ट्रैक मरम्मत का कार्य करता है. कई रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि यह फॉग पटाखा है. उसे सिग्नल पटाका रेलवे गुफा के पास पड़ा मिला था. यह काफी तेज आवाज करता है, जो ट्रेन को रोकने के काम आता है. उसने बताया कि वह इसकी आवाज सुनने के लिए इसे ट्रैक पर रख दिया था.