रेलहंट ब्यूरो, नई दिल्ली
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत 23 जुलाई गुरुवार को ऋषिकेश स्टेशन के अत्याधुनिक कार्य को देखने पहुंचे. इस दौरान सीएम ने ऋषिकेश-कर्णप्रयाग परियोजना के तहत बन रहे ऋषिकेश रेलवे स्टेशन को देखा तो यहां पौधारोपण भी किया. रेल विकास निगम के अधिकारियों से उन्होंने रेलवे स्टेशन पर तैयार की जा रही सुविधाओं की जानकारी भी ली. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि ऋषिकेश-कर्णप्रयाग लाइन का निर्माण कार्य पूर्ण होने से बदरीनाथ और केदारनाथ आने वाले श्रद्धालुओं एवं पर्यटकों को काफी सुविधा होगी. रेलवे स्टेशन के निर्माण में पर्यावरणीय अनुकूलन ध्यान रखे जाने, बुजुर्गों और दिव्यागों के लिए विशेष सुविधा पर उन्होंने संतोष जताया.