- कानपुर सेंट्रल पहुंचे अखिल भारतीय महामंत्री का उत्तर मध्य रेलवे कर्मचारी संघ ने किया स्वागत
KANPUR. भारतीय रेलवे मजदूर संघ के अखिल भारतीय महामंत्री मंगेश देशपांडे आज कानपुर पहुंचे. स्टेशन पर उत्तर मध्य रेलवे कर्मचारी संघ के नेताओं ने उनका स्वागत किया. मंगेश देशपांडे यहां उतरने के बाद सीधे रेलकर्मियों के बीच गये और उनकी समस्याओं को जाना. महामंत्री ट्रैक मेंटेनर, ट्रेन मैनेजर, लोको पायलट, पावर केविन, अनवरगंज स्टेशन, अनवरगंज लोको पायलट लॉबी, विद्युत लोको शेड, आउट पिट, जीएमसी लॉबी, कानपुर सेंट्रल लॉबी गये.
यहां उन्होंने बताया कि एआईआरएफ और एनएफआईआर के महामंत्री द्वारा UPS को सहमति देकर कर्मचारियों को धोखा दिया है. जिस तरह से उन्होंने वर्ष 2004 में एनपीएस को सहमति दी और उसके गुणगान किया ठीक उसी प्रकार यह अब कर्मचारियों के समक्ष यूपीएस को लाकर के एक नई समस्या पैदा कर दी है. उत्तर मध्य रेलवे कर्मचारी संघ और भारतीय रेलवे मजदूर संघ NPS के साथ-साथ UPS का भी विरोध कर रहा है औरOPS पुरानी पेंशन की पूर्णता बहाल हो इसके लिए निरंतर संघर्ष करता रहेगा.
रेलवे में जन्म से ही दोनों संगठन मान्यता में है उसके बाद भी बहुत सी समस्याएं आज रेलवे में व्याप्त है चाहे एलडीसी तो ओपन आल हो, लाइन बॉक्स का विषय हो, कारखाने में इंटेक की कमी, टिकट चेकिंग स्टाफ का बढ़ता शोषण हो, इत्यादि सैकड़ो समस्याएं आज जस के तस बनी हुई है. कानपुर सेंट्रल पर प्रवास के दौरान जोनल अध्यक्ष राजाराम मीणा, संगठन मंत्री चंद्रकांत चतुर्वेदी, महामंत्री हेमंत कुमार विश्वकर्मा, कोषाध्यक्ष कुंदन कुमार सिंह, रूपम पांडे, मंडल कार्यकारी अध्यक्ष श्रीमती उषा देवी, मंडल मंत्री श्री आशीष मिश्रा, सत्यम कुमार गुप्ता, सहायक मंडल मंत्री हरिशंकर पोरवाल, आईपीएस चौहान, ओ पी मिश्रा, प्रभात कुमार, अभिजीत राय, प्रशांत सिंह , राकेश रंजन, मणिहरण, बजरंग लाल मौर्या आदि ने महामंत्री के साथ जनसंपर्क कर यूनियन के संकल्प को कर्मचारियों के बीच दोहराया है.