- समर्थन के पोस्टरों से पटा स्टेशन परिसर, रेलकर्मियों से समर्थन में मतदान करने की अपील
KODARMA. रेलवे में मान्यता के लिए 11 वर्ष के बाद होने वाला चुनाव 4 से 6 दिसंबर तक होगा. यूनियन के नेताओं ने प्रचार-प्रसार कोडरमा गझंडी, पहाड़पुर, हजारीबाग रोड, हजारीबाग टाऊन सहित धनबाद रेल मंडल में तेज कर दिया है.
उल्लेखनीय है कि गत चुनाव 2013 में हुआ था. चुनाव 5 वर्षों के लिए होता है. इधर, 2013 में इस चुनाव में एकमात्र ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन को मान्यता मिली और इस बार 7 यूनियन भी चुनाव मैदान भी ताल ठोक रही है. इसमें ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन के अलावा धनबाद रेल मंडल में ईस्ट सेंट्रल मेंस कांग्रेस, पूर्व मध्य रेलवे मजदूर कांग्रेस, ईस्ट सेंट्रल रेलवे एम्पलाइज यूनियन स्वतंत्र रेलवे बहुजन कर्मचारी यूनियन, रेलवे कर्मचारी के पास पहुंचकर मतदान अपने पक्ष में करने की अपील कर रहे हैं. उधर, गझंडी शाखा के ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन शाखा सचिव बीबी सिंह ने कहा कि पुनः हमारा यूनियन जीत दर्ज करेगी ऐसी आशा है.
रेलवे ने की तैयारी, सीसीटीवी लगाने व मतपेटी की व्यवस्था
मान्यता के लिए होने वाले चुनाव में 4 एवं 5 दिसम्बर को अधिकारी एवं कर्मी तथा 6 को दिव्यांग एवं रनिंग कर्मचारी भारतीय रेलवे के विभिन्न स्थलों पर मतदान करेंगे. धनबाद रेल मंडल में लगभग 25000 कर्मी तथा गझंडी शाखा में 2256 कर्मी मतदान में हिस्सा लेंगे. यहां यह भी बताना जरूरी है कि 2011 में बहाल 7000 कर्मी पहली बार विभिन्न केंद्रों पर सुबह 8 बजे से 5 बजे तक मतदान कर सकेंगे.
कोडरमा के अंतर्गत 5 बूथ बनाए गए हैं. इसमें कोडरमा जंक्शन के अंतर्गत एईएन कार्यालय और सिग्नल विभाग तथा हजारीबाग रोड, पहाड़पुर और हजारीबाग टाऊन में एक -एक बूथ बनाए गए हैं. यहां मतदान संपन्न कराने के लिए धनबाद के रेल अधिकारी पर्यवेक्षक के रूप में शामिल होंगे. बूथों पर आरपीएफ एवं जीआरपी की तैनाती की जाएगी तथा सीसीटीवी कैमरे लगाने इव मतपेटी के साथ स्याही की खरीददारी भी की जाएगी. यदि चुनाव में कोई शिकायत दर्ज होती है तो 7 दिसंबर को पुनर्मतदान कराया जा सकता है. 10 दिसंबर को वोटो की गिनती और 12 दिसंबर को परिणाम की घोषणा की जाएगी.