- नीमपुरा से आरामबत्ती तक फ्लाईओवर और आरामबत्ती से हीरादिही तक अंडरपास के लिए लोग है आंदोलित
KHARAGPUR. दक्षिण पूर्व रेलवे के खड़गपुर मंडल के एक पत्र में रेलवे नगरी खड़गपुर के पश्चिमी हिस्से के निवासियों को उम्मीद की किरण नजर आ रही है. पिछले डेढ़ साल से लगातार आंदोलन के चलते खड़गपुर शहर के पश्चिमी इलाके के निवासियों की मांग आखिरकार पूरी होने जा रही है. हाल ही में दक्षिण पूर्व रेलवे के खड़गपुर मंडल की ओर से खड़गपुर सिटी (अरामबाती) पश्चिमी क्षेत्र की पीपुल्स ज्वाइंट कमेटी के संयुक्त सचिव दीनबंधु नाइक और दीपांकर पाडिया को एक पत्र भेजा गया है. इस समिति का गठन पिछले साल 15 मार्च को खड़गपुर शहर के अरमबती, आयमा, तलबागीचा और हीरादिही इलाकों के निवासियों के साथ किया गया था. तब से, इस समिति के नेतृत्व में नीमपुरा से आरामबत्ती तक रेलवे लाइन के ऊपर एक फ्लाईओवर और आरामबत्ती से हीरादिही तक रेलवे लाइन के नीचे एक अंडरपास के निर्माण की मांग को लेकर लगातार आंदोलन चल रहा है. साथ ही दक्षिण पूर्व रेलवे के खड़गपुर मंडल के डीआरएम समेत संबंधित अधिकारियों से मिलने से लेकर कई बार पत्र दिया गया है. हाल ही में दक्षिण पूर्व रेलवे के खड़गपुर मंडल से नीमपुरा को एक पत्र भेजा गया है.
आरामबत्ती से कोई फ्लाईओवर नहीं है. एक अंडरपास की योजना बनाई गई है. लेकिन आरामबाती से हीराडीही तक अंडरपास निर्माण को लेकर रेलवे की ओर से कोई सकारात्मक जानकारी नहीं दी गयी है. परिणामस्वरूप इस स्थान पर आक्रोश था, लेकिन समिति ने इस बात पर संतोष व्यक्त किया कि रेलवे ने नीमपुरा से आरामबत्ती तक अंडरपास बनाने की दशकों से चली आ रही मांग को स्वीकार कर लिया है. इसके अलावा समिति ने यह भी स्पष्ट किया है कि वे आरामबाती से हीरादिही तक अंडरपास के निर्माण की मांग को लेकर अपना आंदोलन जारी रखेंगे. इस संबंध में समिति के संयुक्त सचिव दीनबंधु नाइक ने कहा, ”हमारी मांग नीमपुरा से अरंबती तक रेलवे लाइन पर फ्लाईओवर और अरंबती से हीराडीही तक अंडरपास बनाने की थी. इन दोनों मांगों को लेकर हम लगातार आंदोलन कर रहे हैं.” संबंधित अधिकारियों के साथ रेलवे के खड़गपुर डिवीजन के डीआरएम को भी पत्र दिया है, अभी अरमबाती से हीराधी तक अंडरपास का निर्माण कार्य को लेकर बात आगे नहीं बढ़ी है.
आंदोलन रहेगा जारी
आइमा के साथ अरंबती तक जाने के लिए तालबागिचा या वहां से खड़गपुर जाने के लिए तीन रेलवे फाटकों को पार करना पड़ता है, उनमें से एक रेलवे फाटक अरंबती में है क्षेत्र हर समय बंद रहता है. ऐसे में लोगों को साइड रोड से यात्रा करनी पड़ती है, यदि कोई सामान आता है, तो लंबे समय तक इंतजार करना पड़ता है. खड़गपुर शहर के लोगों को भी तालबागीचा और हिजली हाई स्कूल जाना पड़ता है, छात्रों को इसी रास्ते से जाना पड़ता है, अब नीमपुरा से आरामबत्ती तक अंडरपास बनने से दशकों की यह समस्या दूर हो जाएगी.