- सभी मंडल अध्यक्ष एवं मंत्रियों से ड्यू मंडल अधिवेशनों को जल्द से जल्द करवाने का आग्रह
AGRA. आगरा में उत्तर मध्य रेलवे कर्मचारी संघ (North Central Railway Employees Union) की केंद्रीय कार्यसमिति की बैठक में रेलकर्मियों की समस्याओं पर गहन मंथन किया गया. अर्जुन नगर के सनातन धर्म मंदिर के सभागृह में केंद्रीय अध्यक्ष राजाराम मीणा की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में एनपीएस के विरोध में सांसदों व विधायकों के आवास पर प्रदर्शन करने का भी निर्णय लिया गया है.
बैठक में ट्रैक मैन के साइकिल व वर्दी भत्ता व रनिंग कर्मचारियों के फॉर सेल एलाउंस को रिवाइज करने के अलावा नई पेंशन स्कीम को खत्म कर और पुरानी पेंशन स्कीम को लागू करने की जोरदार मांग कीगयी. इसके लिए 22 नवंबर को एक बड़ा प्रदर्शन दिल्ली में आयोजित किया जा रहा है.
बैठक में भारतीय रेलवे मजदूर संघ के राष्ट्रीय संगठन मंत्री राधा बल्लभ त्रिपाठी, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के महानगर कार्यवाह हरेन्द्र दूबे, संगठन के मार्गदर्शक सुर्यकांत शर्मा, सेवा भारती से अशोक शर्मा, संगठन के महामंत्री हेमंत विश्वकर्मा ने संगठन ध्वज का ध्वजारोहण, दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की.
केंद्रीय कोषाध्यक्ष कुन्दन सिंह वीरू ने श्रमिक गीत गाकर कार्यक्रम को आगे बढ़ाया. महामंत्री हेमंत विश्वकर्मा ने मंचाशीन पदाधिकारियों का परिचय करवाया एवं संगठन की वार्षिक रुपरेखा रखी. जिसमें मुख्य रूप से पुरानी पेंशन बहाली मुद्दा रहा. 22 नवंबर को दिल्ली में जंतर-मंतर पर आयोजित सरकारी कर्मचारी राष्ट्रीय परिसंघ एवं भारतीय रेलवे मजदूर संघ (BRMS) के तत्वावधान में न्यू पेंशन स्कीम के विरोध में विशाल धरना प्रदर्शन किया जाएगा.
सहा. महामंत्री रूपम पांडेय ने सभी मंडल अध्यक्ष एवं मंत्रियों से ड्यू मंडल अधिवेशनों को जल्द से जल्द करवाने का आग्रह किया. कोषाध्यक्ष कुन्दन सिंह वीरू ने पूर्व में आयोजित कार्यसमिति के मिनिट्स को पढ़कर सुनाया गया जिसे सर्वसम्मति से भारत माता की जय के उद्घोष के साथ पारित किया गया एवं वर्ष 2023 के अबतक आय व्यय का ब्योरा प्रस्तुत किया.
आगरा मंडल मंत्री बंशी बदन झा, अध्यक्ष हरि बल्लभ दिक्षित एवं कार्यकर्ताओं पर कार्यक्रम के संपूर्ण व्यवस्था की जिम्मेदारी बहुत सुंदर ढंग से निभाया एवं उत्तम व्यवस्था की. संगठन के संगठन मंत्री सी के चतुर्वेदी को जोनल रेलवे उपयोगदात्री परामर्शदाता समिति (ZURCC) के सदस्य एवं आगरा मंडल के तरफ से पूर्व मंडल मंत्री राकेश अवस्थी को डिविजन रेलवे यात्री परामर्शदाता समिति (DURCC) का सदस्य बनाए जाने पर संगठन की ओर से आगरा मंडल के कार्यकर्ताओं ने अंगवस्त्र पहना कर सम्मान किया.
कार्यसमिति में प्रयागराज मंडल, झांसी मंडल एवं कारखाना मंडल के मंडल अध्यक्ष, मंडल मंत्री एवं आमंत्रित कार्यकर्ताओं ने भाग लिया. झांसी से अध्यक्ष एके शुक्ल, मंत्री सतिश गुप्ता आगरा मंडल से देवश पचौरी, नवनीत विमल, अभिणेष, शैलेन्द्र कुलश्रेष्ठ, एम के राय, सुमित उपाध्याय, सुनिल सिंह चौहान, कुमोद कुमार, भूपेन्द्र सेन, दिलिप दिक्षित, धीरज शर्मा, नीरज यादव, अजीत कुमार, यतिराम मीणा आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे.
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए RAILHUNT फेसबुकपेज लाइक करें