PRAYAGRAJ. उत्तर मध्य रेलवे कर्मचारी संघ प्रयागराज पहुंचीं रेलवे बोर्ड की चेयरमैन जया वर्मा सिन्हा से मिलकर रेलकर्मचारियों से जुड़ी समस्याओं को रखा. संघ के संयुक्त महामंत्री रूपम पांडे ने 38 सूत्री मांग पत्र व सुझाव चेयरमैन को सौंपा है जिसमें ओल्ड पेंशन स्कीम की मांग को सबसे प्रमुखता से उठायी गयी है. तीर्थराज संगम की नगरी प्रयागराज में उत्तर मध्य रेलवे कर्मचारी संघ (UMRKS) ने कर्मचारी हित की मूल भावनाओं से चेयरमैन को अवगम कराया और मांग पत्र सौंपा है. सीआरबी को मांग पत्र स.महामंत्री रूपम पाण्डेय के नेतृत्व मे सौंपा गया. इस मौके पर केन्द्रीय कार्यकारी अध्यक्ष अभिजीत राय, मण्डल अध्यक्ष अजय सिंह, मण्डल कोषाध्यक्ष प्रह्लाद कुमार, शाखा अध्यक्ष अमरेंद्र तिवारी, बीरबल ठाकुर आदि मौजूद थे.
उत्तर मध्य रेलवे कर्मचारी संघ का मांग पत्र