आगरा. भारतीय मजदूर संघ की उत्तर मध्य रेलवे कर्मचारी संघ Umrks आगरा मंडल के साथ समन्वय बैठक मंत्री BMS (विभाग BSNL) आगरा के आह्पवान पर सोमवार 22 नवंबर को आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता Shatanand Pandey ने की. बैठक में डाक्टर नारायण सिंह यादव जिलाध्यक्ष BMS आगरा, बंशी बदन झा मंडल मंत्री, हरि बल्लव सिंह दीक्षित कार्यकारणी अध्यक्ष, दिनेश तयागी मंडल मंत्री, कौशलेन्द्र कुलश्रेष्ठ संयुक्त मंडल मंत्री, धर्मेंद्र चौधरी संगठन मंत्री के साथ BTEU के जिला सचिव आदम सिंह उपस्थित थे.
बैठक में सदस्यों ने उत्तर मध्य रेलवे कर्मचारी संघ की सदस्यता बढ़ाने के अलावा संगठन के सामने आ रही समस्याओं पर विचार किया. इसे लेकर नेत्रपाल सिंह से विचार-विमर्श हुआ और बीएमएस के गतिविधियों से सभी को अवगत कराया गया. UMRKS आगरा मंडल के मंत्री व बीएमएस के आगरा जिला सह मंत्री बंशी बदन झा ने बयान जारी कर यह जानकारी रेलहंट से साझी की है.