- निज़ामुद्दीन व नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से ट्रेन चालक का वेश में चढ़ते थे चोर
- गार्ड ब्रेक व महिला कम्पार्टमेंट में छेनी/ पेचकस व हथौड़ा से काट देते आयरन शीट व प्लाई
- माल लेकर TOS व बंचिंग में खड़ी ट्रेन से उतर जाते थे
रेलहंट ब्यूरो मथुरा
ट्रेनों के पार्सल व लीज का माल टपाने वाले गिरोह के दो लोगों को आरपीएफ की टीम ने गिरफ्तार किया है. शातिर अपराधियो ने हाल ही में ट्रेन न० 13007 के F/SLR 01 नग बुकसुदा शूज को चोरी किया था. गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. आरपीएफ कमांडेंट अपूर्व अग्निहोत्री के अनुसार चलती ट्रेन में एसएलआर/ लीज की चोरी करने वाले दो लोगों के छाता स्टेशन के निकट ट्रेन के पास खड़े होने की सूचना मिली थी. इसके बाद आरपीएफ व सीपीडीएस की टीम ने संतोष पुत्र किशन लाल निवासी 162 हरवंस नगर घुकना मोड़ गाज़ियाबाद और हरीश चंद तोमर पुत्र धर्मवीर सिंह निवासी नगला उदयसिंह थाना बलदेव जिला मथुरा को गिरफ्तार किया है. दोनो शातिरों ने छाता स्टेशन के पास ट्रेन नंबर 13007 के F/SLR से एक नग बुक रेल संपत्ति शूज को चोरी करने के जुर्म में गिरफ्तार किया है. वहीं इस गिरोह के तीन सदस्य नोसाद उर्फ़ कट्टु, अमित उर्फ़ करिया, शशांक प्रताप सिंह उर्फ़ आसू अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए. पकड़े गए व्यक्तियों की निसानदेही पर आरोपी संतोष के निवास स्थान गाज़ियाबाद से पूर्व में चोरी किये गए लीज़ माल को बरामद किया गया है जिसकी कीमत 406000 रुपये है.
आरपीएफ़ कमांडेंट अपूर्व अग्निहोत्री ने बताया कि शातिर बदमाश यात्री गाड़ियों में निज़ामुद्दीन व नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर से ट्रेन ड्राइवर का भेष बनाकर गाड़ियों के फ्रंट SLR के पास गार्ड ब्रेक व महिला कम्पार्टमेंट में आम सवारियों को ट्रेन से चढने से रोककर गाड़ी स्टार्ट होने के बाद छेनी/ पेचकस व हथौड़ा की मदद से SLR की प्लाई/आयरन शीट काटकर बुक कन्साइनमेंट/ लीज की चोरी कर अपने बैगों में माल भरकर जहाँ भी ट्रेन TOS व बंचिंग में खड़ी होती है, वहीं चोरी किया हुआ माल लेकर उतर जाते हैं और जरूरत पड़ने पर ACP भी कर देते थे.