BARELILLY. बरेली रेलवे सिटी स्टेशन पर तैनात महिला रेलकर्मी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. कर्मचारी रेनू पासवान के आत्महत्या करने के कारणों का पता नहीं चल सका है. पुलिस परिजनों से आत्मत्या के कारणों का पता लगा रही है. इससे पहले रेनू मथुरा छावनी में पदस्थापित थी. वहीं दूसरी ओर झुंझुनूं में गले में फंदा कंसने से रेलवे कर्मचारी संजय कुमार की मौत हो गई. वह घर में कपड़े सुखा रहा था. इस दौरान रस्सी टूटकर गले में उलझ गई, जिससे दम घुटने से उसकी मृत्यु हो गई.
संजय मण्डावा थाना क्षेत्र के हुडा की ढ़ाणी, चतरपुरा गांव का रहने वाला था. और नूंआ के रेलवे स्टेशन पर तैनात था. बताया जा रहा है कि वह घर पर कपडे़ सूखा रहा था. इस दौरान रस्सी टूटने से गले में फंस गयी. उसे बेहोश देखकर झुंझुनूं के बीडीके अस्पताल ले जाया गया. वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.