CHAKRADHARPUR. दक्षिण पूर्व रेलवे के सुइसा तिरुलडीह स्टेशन के बीच हाईटेंशन तार की चपेट में आकर नीलांचल एक्सप्रेस के दो यात्री गंभीर रूप से घायल हो गये. इनमें एक की हालत गंभीर बनी हुई है. घटना के कारण ट्रेन को रोक दिया गया है और टाटानगर व दूसरे स्टेशनों से मदद भेजी गयी है. वहीं घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है. चक्रधरपुर मंडल के सीनियर डीसीएम, रांची निशांत कुमार ने मीडिया को घटना की पुष्टि करते हुए बताया है सुइसा तिरुलडीह स्टेशन के बीच यह घटना घटी है, इसमें दो लोग यात्री घायल हुए है.
ट्रेन की बोगी में लहूलुहान दोनों यात्री
बताया जाता है कि कोच के दरवाजे पर खड़े यात्रियों को बाहर से लटक रहे तार से चोट आयी है. यह अब तक स्पष्ट नहीं हो सका है कि तार टूटकर गिरी है अथवा वहां चल रहे काम के दौरान लापरवाही से तार लटक रहा था. रेलवे की ओर से अब तक किसी के मरने की पुष्टि नहीं की गयी है. सीनियर डीसीएम ने बताया कि जहां घटना घटी है वहां डेवलपमेंट कार्य चल रहा था. पूरे मामले की जांच की जा रही है. अन्य यात्री सुरक्षित है. घायलों में रामशंकर चौधरी और राहुल पटेल शामिल है. रामाशंकर उत्तर प्रदेश के रायबरेली के हलोर जिले के रहने राले है जबकि राहुल पटेल रायबरेली जिले के सरोरा एरिया के रहने वाले बताये जा रहे हैं.
घायल यात्री को अस्पताल ले जाते लोग
वहीं जानकारों का कहना है कि एक यात्री की हालत गंभीर है. ओएचई तार से ट्रेन के यात्रियों को चोट आयी है. हालांकि घटना के बाद से रांची, आद्रा व चक्रधरपुर मंडल के अधिकारी मौके पर पहुंच गये है और राहत व बचाव कार्य चलाया जा रहा है. कुछ ट्रेनों को मौके पर रोका गया था. नीलांचल भी एक घंटे तक मौके पर खड़ी रही. हादसे के कारण बरकाकाना-टाटा ट्रेन और टाटा-हटिया ट्रेन को डाइवर्ट किया गया है. सभी ट्रेन को चांडिल, पुरुलिया और मुरी होकर टाटानगर भेजा गया है.