Connect with us

Hi, what are you looking for?

Rail Hunt

रेलवे यूनियन

NFIR की महिला को-ऑर्डिनेटर समेत NCRES के दो पूर्व दाधिकारी UMRKS में शामिल, श्रीमती बीना सिंह को कार्यकारी अध्यक्ष की जिम्मेदारी

NFIR की महिला को-ऑर्डिनेटर समेत NCRES के दो पूर्व दाधिकारी UMRKS में शामिल, श्रीमती बीना सिंह को कार्यकारी अध्यक्ष की जिम्मेदारी

PRAYAGRAJ. उत्तर मध्य रेलवे कर्मचारी संघ की 17/10/24 को मुख्यालय सूबेदारगंज में आयोजित सभा में नेशनल फेडरेशन ऑफ इंडियन रेलवेमेन (NFIR) की राष्ट्रीय महिला कॉर्डिनेटर एवं नार्थ सेंटर रेलवे इम्पलाईज संघ (NCRES) की पूर्व मंडल पदाधिकारी श्रीमती बीना सिंह और नार्थ सेंटर रेलवे इम्पलाईज संघ (NCRES) के पूर्व शाखा पदाधिकारी केएन झा अपने समर्थकों के साथ UMRKS में शामिल हो गये.

UMRKS के संयुक्त महामंत्री रूपम पांडेय के संचालन और अजय सिंह की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में दोनों पूर्व पदाधिकारियों ने अपने महिला एवं पुरुष कर्मचारी समर्थकों के साथ उत्तर मध्य रेलवे कर्मचारी संघ(UMRKS) की सदस्यता ग्रहण की. संयुक्त महामंत्री रूपम पांडेय जी ने सभी को अंग वस्त्र पहना कर संघ की सदस्यता दिलायी.

इस मौके पर NFIR छोड़कर UMRKS में शामिल हुई श्रीमती बीना सिंह को मुख्यालय मंडल का कार्यकारी अध्यक्ष बनाये जाने की घोषणा भी की गयी. रूपम पांडे ने कहा कि महिलाएं मातृ शक्ति है इसलिए श्रीमती बीना सिंह को मुख्यालय मण्डल का चुनाव प्रभारी भी बनाया गया है. रूपम पाण्डेय के हवाले से संघ की ओर से जारी बयान में दावा किया गया कि विगत दिनों में नार्थ सेंटर रेलवे इम्पलाईज संघ (NCRES) एवं नार्थ सेंटर रेलवे मेन्स यूनियन (NCRMU) एवं अन्य यूनियनों से बड़ी संख्या में कर्मचारी उत्तर मध्य रेलवे कर्मचारी संघ(UMRKS) में शामिल हो रहे हैं.

इस तरह उत्तर मध्य रेलवे कर्मचारी संघ(UMRKS) तीसरे विकल्प के रूप में कर्मचारियों के विश्वास के साथ बहुत तेजी से आगे बढ़ रहा है. रूपम पांडे का कहना है कि भारत का यह एक मात्र ऐसा संगठन है जिसमे कोई भी रिटायर्ड नहीं है तथा ये युवा/एन पी एस कर्मचारियों के नेतृत्व का प्रथम संगठन है. सभा में श्रीमती बीना सिंह ने बताया कि दोनों मान्यता प्राप्त संगठनों ने महिलाओं के साथ कुठाराघात किया है तथा महिलाओं का बहुत शोषण किया गया. जिसके कारण रेल में महिलाओं की स्थिति बहुत बदतर हो गयी है.

सभा में रूपम पांडेय, अजय सिंह, निर्भय सिंह, श्रीमती बीना सिंह, श्रीमती अनुपमा श्रीवास्तव, एनझा, राजेन्द्र कुमार, बिपिन शुक्ला, अनुभव गौङ, सुशील धुजिया, अंबुज त्रिपाठी, हरीश कुमार, दिल्केश मीणा, बीरबल ठाकुर, विपुल पांडेय आदि उपस्थित थे. यह जानकारी प्रयागराज मंडल मंत्री आशीष मिश्रा
ने विज्ञप्ति जारी कर दी है.

Spread the love
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

ताजा खबरें

You May Also Like

न्यूज हंट

Andal : अंडाल रेलवे अस्पताल में रेलकर्मी का संदिग्ध परिस्थितियों में शव बरामद किया गया है. मंगलवार की सुबह अस्पताल के बाथरूम से मृत्युंजय...

रेलवे जोन / बोर्ड

रेलवे यूनियन चुनाव में OPS नहीं बन सका मुद्दा, UPS पर सहमति जताने वाले संगठन फिर से सत्ता पर काबिज  KOLKATTA/NEW DELHI. रेलवे ट्रेड...

रेलवे जोन / बोर्ड

हाईटेक रेल-कम-रोड निरीक्षण वाहन और अत्याधुनिक रेलवे ट्रैक हेल्थ मैनेजमेंट सिस्टम को अश्विनी वैष्णव ने देखा  कहा – अगले पांच वर्षों में सभी रेल...

न्यूज हंट

ROURKELA. हावड़ा-मुंबई मुख्य रेल मार्ग के राउरकेला स्थित कलुंगा रेल फाटक के पास मंगलवार 17 दिसंबर की रात करीब साढ़े नौ बजे एक भीषण रेल...