Dehri On Son. आरपीएफ की टीम ने 22 अप्रैल 2023 को 26 किलोग्राम गांजा के साथ बक्सर के दो लोगों को गिरफ्तार किया है. दोनों पर गांजा तस्करी करने का आरोप है. पकड़े गये लोगों में कुणाल कुमार सिंह, उम्र –22 वर्ष, पिता– शशि शेखर सिंह, ग्राम– छोटकी, थाना–औद्योगिक जिला– बक्सर (बिहार) एवं (2) शशीकांत कुमार उम्र– 21 वर्ष, पिता– राजेंद्र ठाकुर, ग्राम– छोटकी कोठिया, थाना– औद्योगिक, जिला– बक्सर (बिहार) शामिल है. इनकी गिरफ्तार स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 3 के पूर्वी यात्री शेड के पास हुई.
आरपीएफ की टास्क टीम में सहायक उप निरीक्षक आरके दास, आरक्षी अमित कुमार, आरक्षी सर्वोदय पासवान, आरक्षी धर्मेंद्र कुमार और पोस्ट के सहायक उप निरीक्षक अनिल कुमार चौधरी, प्रधान आरक्षी सुभाष चंद्र सिंह, अपराध शाखा के लोग गश्त कर रहे थे. इस दौरान दो संदिग्धों को पकड़ा गया. उनके पास से जांच में 26 Kg गांजा मिला. बरामद गांजा की कीमत (करीब 2,67,800/–रूपये) बतायी जा रही है. आरपीएफ ने दोनों युवकाें को रेल पुलिस के हवाले कर दिया है.
आरपीएफ प्रभारी रामविलास राम ने बताया कि बक्सर के दो युवकों से 2.67 लाख का गांजा बरामद किया गया है. यह बड़ी कार्रवाई है. रेलवे से गांजा तस्करी का मामला नया नहीं है. दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर मंडल अंतर्गत राउरकेला मार्ग से बड़ी मात्रा में गांजा का अवैध रूप से तस्करी की जाती रही है. यहां कई बार आरपीएफ की टीम ने बड़े तस्करों को पकड़ा है. हालांकि सुरक्षा बलों की लगातार कार्रवाई के बाद भी अलग-अलग रास्तों से तस्कर ओड़िशा और दूसरे राज्याें से गांजा की तस्करी को अंजाम देते रहे हैं.