कोलकाता से संजय. हर दिन ट्रेन में अवैध वसूली करने वाले आरपीएफ के जवान अशोक कुमार दास के लिए रविवार को दिन बहुत महंगा साबित हुआ. अवैध वसूली का वीडियो बनाकर ट्वीट किये जाने के बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए हावड़ा के सीनियर डीएससी ने जवान अशोक कुमार दास को निलंबित कर दिया है. कांस्टेबल 2711 अशोक कुमार दास आरपीएफ पोस्ट एचडब्ल्यूएन में तैनात है. वीडियो में उसे स्टेशन पर ट्रेन में सब्जीवालों से रुपये लेते दिखाया गया है.
वीडियो में आरपीएफ का जवान अशोक कुमार दास सब्जी वालों से रुटीन वसूली जैसा बतौव करता दिख रहा है. उसे पहले 20 रुपये दिये गये जिसे लेने से उसने इनकार कर दिया. इसके बाद 30 रुपये लेकर जवान आगे बढ़ जाता है. इस दौरान पूरी कारस्तानी की वीडियेा बनाकर किसी ने आला अधिकारियों को ट्वीट कर दिया. ट्वीट पर किये गये शिकायत नंबर ER-706 नौ सितंबर 2019 के आलोक में प्रथम दृष्टया आरोप साबित होने और इंस्पेक्टर एससी सहाय की रिपोर्ट पर जवान को सीनियर डीएससी ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. सीनियर डीएससी ने एचडब्ल्यूएस पोस्ट के इंस्पेक्टर एके सिंह से तीन दिन में जांच कर पूरी रिपोर्ट मांगी है.
जवान का घूस लेते वीडियो देखें