- कंडक्टर का इएफटी जप्त, यात्रियों पर किया गया 11 हजार रुपये जुर्माना
जबलपुर. मध्य प्रदेश संपर्क क्रांति एक्सप्रेस के एसी कोच में अनाधिकृत रूप से यात्रियों को ले जाने वाले कंडक्टर पर विभागीय कार्रवाई की गयी है. कंडक्टर का इएफटी जब्त कर लिया गया है. सीनियर डीसीएम विपिन कुमार के आदेश पर मुख्य वाणिज्य निरीक्षक संजीव जाटव और रामपाल ने झांसी-ग्वालियर के बीच अचानक ट्रेन में जांच कर यह कार्रवाई की.
जबलपुर से हजरत निजामुद्दीन जा रही संपर्क क्रांति एक्सप्रेस के एसी कोच में दो यात्री बिना टिकट यात्रा कर रहे थे. बताया गया कि दोनों यात्रियों को यात्रा कराने के लिए कंडक्टर ने 500-500 रुपये पर बात की थी. इस कोच में चार-पांच अन्य यात्री भी सवार थे. यात्रियों ने इसकी सूचना सीनियर डीसीएम विपिन कुमार को ट्वीट पर दी. इसके बाद सीनियर डीसीएम ने मुख्य वाणिज्य निरीक्षक संजीव जाटव और रामपाल को जांच का आदेश दिया. दोनों ने झांसी-ग्वालियर के बीच जांच कर एसी कोच में अवैध रूप से यात्रा करने वाले यात्रियों ने 11 हजार से अधिक जुर्माना किया. इंस्पेक्टरों ने सीनियर डीसीएम के आदेश पर ऑन डयूटी कंडक्टर का इएफटी जब्त कर लिया और मुख्यालय को रिपोर्ट भेज दी है.
संपर्क क्रांति एक्सपे्रस में टीटीइ द्वारा अनाधिकृत कमाई का मामला पहले भी पकड़ा जा चुका है. इसकी शिकायत जीएम, डीआरएम, सीनियर डीसीएम जबलपुर व रेलवे बोर्ड तक से की गयी थी.