Action Against TTE. दिल्ली से कानपुर आ रही स्वर्ण शताब्दी एक्सप्रेस में विजिलेंस रेड से बचने के लिए चेन पुलिंग कर भागने वाले TTE को रेल प्रशासन ने निलंबित कर दिया है. वहीं एक टीटीई के पास 13000 अधिक कैश मिला था उसे भी सस्पेंड कर दिया गया हैं. डीआरएम के आदेश पर दोनों के खिलाफ विभागीय जांच भी शुरू कराये जाने की खबर है.
बताया जाता है कि बीते शनिवार को उत्तर मध्य रेलवे की विजिलेंस टीम ने जांच अभियान चलाया था. इसमें नई दिल्ली-लखनऊ जा रही स्वर्ण शताब्दी एक्सप्रेस में टीटीई अनुदीप के पास से 13,500 रुपये अतिरिक्त कैश मिले थे. (Vigilance caught TTE’s mistake) जांच के दौरान दूसरे टीटीई आनंद अपना बैग पेंट्री के वेटर को दे दिया और चेन पुलिंग कर उतरने का प्रयास कर रहा था. उसे आरपीएफ ने पकड़ लिया.
यह भी जानें : KANPUR : स्वर्ण शताब्दी एक्सप्रेस में रेलवे विजिलेंस टीम का छापा, चेन पुलिंग कर भागा टीटीई
दोनों मामले में रेल प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए आरोपी दोनों टीटीई को निलंबित कर दिया है. ऐसा बताया जाता है कि विजिलेंस टीम ने कानपुर स्टेशन पर टीटीई डीके पांडेय, पीपी पांडेय, अनुदीप, आनंद और देवेंद्र पासवान की तलाशी ली थी. इस बीच गाड़ी चल दी तो टीटीई आनंद चलती ट्रेन में चढ़ गया. वह लखनऊ फाटक से पहले चेन पुलिंग कर ट्रेन से कूद भागने लगा उसे आरपीएफ ने पकड़ा था.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इससे पहले छह मार्च को दिल्ली से कानपुर के बीच चलनेवाली 12034 कानपुर शताब्दी एक्सप्रेस में भी विजिलेंस टीम नेछापा मारकर टीटीई फैजान के पास 7600 रुपये अतिरिक्त कैश पकड़ा था. वहीं कुछ दिनों पहले टीटीई शंभू को भी गड़बड़ी में पकड़ा गया था. इसके बाद दोनों को मुख्यालय अटैच कर दिया गया है.