- करोड़पति क्लब में शामिल होने वालों में महिला टीटीई पूजा भी, वसूले 1 करोड़ 06 लाख
Gorakhpur. रेलवे हर साल अपने राजस्व का आकड़ा जारी करती है. बीते दो सालों से जुर्माना से होने वाली वसूली अब तक के सारे रिकार्ड तोड़ रही है. कारण यह है कि देश के कई जोन में TTE संवर्ग में करोड़पति क्लब में नाम शामिल करने की होड़ मची है. हालांकि इसमें अब तक चुनिंदा नाम ही शामिल हो सके है. लेकिन नया रिकार्ड पूर्वोत्तर रेलवे (NER) के दो TTE का आया है जिन्होंने अब तक के सारे रिकार्ड तोड़ डाले हैं.
पूर्वोत्तर रेलवे में वित्त वर्ष 2022-23 के दौरान सबसे अधिक जुर्माना रिजवानुल्लाह ने वसूला है जो दो करोड़ एक लाख रुपये (2,01,14,080) है. दूसरे नंबर है जगप्रीत जिसने दो करोड़ से अधिक (2,01,09,700 रुपये) रुपये का जुर्माना वसूलकर भारतीय रेलवे में नया कीर्तिमान रच दिया है. दोनों टीटीई गोरखपुर में पोस्टेड हैं.
यह भी पढ़ें : रेलवे के एक करोड़ क्लब में शामिल हुए टीटीई पिंटू दास, 1 करोड़ 22 लाख वसूला
ऐसा माना जा रहा है कि भारतीय रेल (Indian Railways) में पहली बार किसी टीटीई ने 2 करोड़ रुपये का जुर्माना वसूला है. हालांकि पूर्वोत्तर रेलवे (NER) ने सबसे ज्यादा जुर्माना वसूलने वाले 10 टीटीई की लिस्ट जारी की है. इसमें बताया गया है कि पूर्वोत्तर रेलवे ने वित्त वर्ष 2022-23 में 18.53 लाख बेटिकट यात्रियों से करीब 130 करोड़ रुपये का जुर्माना वसूला है जो पिछले साल के 110 करोड़ रुपये से 20 करोड़ अधिक है.
पूर्वोत्तर रेलवे में सबसे अधिक जुर्माना वसूलने वालों में तीसरे नंबर है अजय सिंह जिन्होंने 1,47,46,370 रुपये जुर्माना वसूला. इससे पहले बिलासपुर जोन, मुंबई जोन और दक्षिण पूर्व रेलवे जोन में कई टीटीई ने एक करोड़ से अधिक का जुर्माना वसूलकर करोड़पति क्लब में अपना नाम शामिल कराकर वाहवाही बटोरी है.
रेलवे के करोड़पति क्लब में शामिल टीटीई
- रिजवानुल्लाह 2,01,14,080
- जगप्रीत सिंह 2,01,09,700
- अजय सिंह 1,47,46,370
- बसंत होरो 1,23,67,845
- विवेक कुमार 1,12,14,555
- आरएच अंसारी 1,10,33,830
- अखिलेश सिंह 1,07,13,890
- पूजा 1,06,10,730
- पवन यादव 1,03,26,555
- राजेश श्रीवास्तव 1,00,19,687
- रोहित सचदेवा 1,00,11,565