CHAKRADHARPUR. रेलवे में टिकट निरीक्षकों (TTE) को बेहतर ड्यूटी और सर्वाधिक राजस्व वसूली के लिए अक्सर सम्मानित किया जाता रहा है. यह तो उनके ड्यूटी का अहम हिस्सा है लेकिन जब कोई टिकट निरीक्षण ड्यूटी से अलग मानवीय संवेदना का प्रदर्शन करते हुए किसी यात्री की जान बचाने और किसी को सुरक्षित परिवार से मिलने में अहम भूमिका निभाता है तो वह उस परिवार व यात्री के लिए भगवान से कम नहीं होता.
कभी पुलिसकर्मी तो कभी डॉक्टर बनकर यात्रियों व आम लोगों की रक्षा करने वाले तीन दर्जन से अधिक टिकट निरीक्षकों (TTE) को बीते दिनों चक्रधरपुर मंडल रेल प्रशासन ने इंडियन रेलवे टिकट चेकिंग स्टाॅफ ऑर्गनाइजेशन (IRTCSO) की पहल पर एक समारोह में सम्मानित किया. IRTCSO के पदाधिकारियों के अनुसार टिकट चेकिंग स्टॉफ को मिलने वाला यह सम्मान उनके मानवीय संवेदना को बढ़ाने और बेहतर कार्य करने के लिए प्रोत्साहित करता है.
टिकट चेकिंग स्टॉफ को मिलने वाला यह सम्मान ड्यूटी में उनके मानवीय संवेदना को बढ़ाने और प्रोत्साहित करने का बड़ा माध्यम होता है जो चेकिंग स्टाफ के अलावा उनके परिवार, संगठन के अलावा पूरे रेलवे को गर्व का अहसास करता है.
नीरज सिंह, राष्ट्रीय संयुक्त सचिव, IRTCSO
दरअसल, 25अगस्त 2023 को झांसी में इंडियन रेलवे टिकट चेकिंग स्टाफ ऑर्गनाइजेशन (IRTCSO) के राष्ट्रीय सम्मेलन (national meet) सह मिलन समारोह में ड्यूटी से अलग यात्रियों और आम लोगों को सहयोग करने वाले चेकिंग स्टाॅफ को सम्मानित कर प्रोत्साहित किया गया. घर से भागे नाबालिग बच्चों-युवतियों को परिवार से मिलाना, हार्ट के मरीजों की CPR देकर जान सुरक्षित बचाना, छूट सामान को सुरक्षित यात्री तक पहुंचाने में चेकिंग स्टाफ अहम भूमिका निभा रहे हैं. देश के विभिन्न हिस्सों से आये ऐसे चेकिंग स्टाफ को यहां सम्मानित किया गया था.
झांसी के नेशनल मीट में शामिल नहीं हो सके ऐसे कर्मयोगी चेकिंग स्टाफ को चक्रधरपुर मंडल वाणिज्य विभाग कार्यालय में आयेाजित सादे कार्यक्रम में सीनियर डीसीएम, डीसीएम, एसीएम के हाथों प्रशस्ति पत्र और मैडल देकर उनका उत्साहवर्द्धन किया गया. इसमें IRTCSO के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष सुमित्र मुंशी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आनंद मिश्रा, राष्ट्रीय संयुक्त सचिव नीरज सिंह, मंडल सचिव बीएसराव ने अहम भूमिका निभायी.
बेहतर कार्य प्रदर्शन के लिए सम्मानित किये गये चक्रधरपुर के टिकट चेकिंग स्टाफ
समाज में चेकिंग स्टाफ की बेहतर छवि को उज्ज्वल करें TTE : मनीष सिंह ऋषि
Jhansi : इंडियन रेलवे टिकट चेकिंग स्टाफ ऑर्गेनाइजेशन IRTCSO के 25 अगस्त 2023 को झांसी में आयोजित दाे दिवसीय सम्मेलन में यह बात कही गयी थी कि टिकट चेकिंग कर्मचारी रेलवे के राजदूत होते हैं. उनका यात्रियों से सीधा जुड़ाव होता है. ऐसे में उन्हें अपने दायित्व का निर्वहन ईमानदारी से करना चाहिए. संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनीष सिंह ऋषि ने सभी टिकट चेकिंग स्टाफ से कर्तव्यों का पालन इस तरह करने का अनुरोध किया ताकि समाज में उनकी छवि उज्ज्वल हो. राष्ट्रीय संयुक्त सचिव संजय सिंह ने कहा था कि टिकट चेकिंग स्टाफ फ्रंटलाइन वर्कर और रेलवे के राजदूत होते है क्योंकि किसी यात्री का सीधा सामना इनसे ही होता है. इसके लिए बेहतर कार्य करने वालों को सम्मानित करने का निर्णय लिया गया था. IRTCSO ने पुरस्कार समारोह सभी डिवीजनों में भी आयोजित करने का प्रस्ताव दिया है ताकि अधिकारियों को उनके प्रयासों और उपलब्धियों की जानकारी दी जा सके.