- गोवा एक्सप्रेस में महिला यात्री से अधिक वसूली पर यात्रियों का विरोध पड़ा भारी
JHANSI. यात्रियों को मंजिल तक पहुंचाने में टीटीई की साकारात्मक भूमिका को नजर अंदाज नहीं किया जा सकता. लेकिन कभी कभी कुछ घटनाएं पूरे समूह की प्रतिष्ठा पर सवाल खड़े कर देती हैं. गोवा एक्सप्रेस में बीते दिनों महिला यात्री से अवैध वसूली का मामला भी इनमें से एक है. हंगामा व यात्रियों के कड़े विरोध के बाद टीटीई को महिला यात्री से वसूले गये 1500 रुपये वापस करने पड़े और कृत्य के लिए माफी भी मांगनी पड़ी. अब यह घटना महकमे और मीडिया में चर्चा का विषय बन गया है.
मीडिया में आयी चर्चाओं के अनुसार बीते बुधवार की रात हजरत निजामुद्दीन से वास्को डि गामा जाने वाली गोवा एक्सप्रेस में आगरा की महिला यात्री सुनीता सांगली (महाराष्ट्र) के लिए सवार हुई थी. वह वह जनरल टिकट लेकर एसी कोच में गयी. टीटीई से मिलकर सीट नंबर लिया और रसीद बनाने की बात कही. महिला यात्री की स्वीकृति पर टीटीई ने 2500 रुपये की रसीद बना दी. महिला यात्री सुनीता का आरोप है कि टीटीई को उन्होंने चार हजार रुपये दिये थे लेकिन रसीद बनाने के बाद टीटीई कोच से चले गये.
महिला यात्री से 1500 रुपये अधिक लेने की सूचना पर कोच यात्री आक्रोशित हो गये और टीटीई की खोज शुरू कर दी. टीटीई पैंट्रीकार में थे. वहां जाकर यात्रियों ने टीटीई के कृत्य का विरोध किया और रुपये वापस देने की बात कही. यात्रियों का कहना था कि टीटीई महिला को रुपये वापस करें और अपने कृत्य के लिए माफी मांगे. हंगामे के बाद टीटीई ने कोच में जाकर महिला यात्री को रुपये वापस किया और अपनी गलती मानी.