KOLKATTA. हावड़ा-पुणे दुरंतों एक्सप्रेस (12222) में रविवार 6 नवंबर 2022 की सुबह भुसावल स्टेशन के समीप टीटीआई अभिजीत भट्टाचार्य की पहल पर एसी 2 कोच से तीन लाख के जेवर की चोरी कर भाग रहे चोर को धर दबोचा गया. घटना सुबह 5.30 बजे की है जब ट्रेन भुसावल स्टेशन को पार कर रही थी. ट्रेन की कोच एसी 2 में 11 नंबर सीट पर अपने पिता प्रकाश शर्मा के साथ यात्रा कर रही अदिति शर्मा शौचालय गयी थी. जब वह बैग में मोबाइल रखने लगी तो उसे महसूस हुआ कि उसके बैग से जेवर का बॉक्स गायब है.
उन्होंने तत्काल अपने पिता प्रकाश शर्मा को जगाया और घटना की जानकारी दी. प्रकाश ने बिना कोई पल गवाये ट्रेन में चल रहे खड़गपुर मंडल के टीटीआई अभिजीत भट्टाचार्य को इसकी जानकारी दी और संदिग्ध की खोज शुरू की गयी. टीटीई अभिजीत ने कोच में संदिग्ध यात्रियों की तलाश शुरू की. इस कार्य में उन्होंने कैटरिंग स्टॉफ सूरज व बुद्धदेव की मदद से संदिग्ध को खोज निकाला.
जांच में उसके पास से सोने के जेवर का बॉक्स भी बरामद कर लिया गया. प्रकाश शर्मा ने बताया कि वह पूजा के बाद घर लौट रहे हैं और बॉक्स में लगभगभ ढाई से तीन लाख मूल्य के जेवर थे. उन्होंने सूचना मिलते ही सक्रियता दिखाने और चोरी के आराेपी को खोज निकालने के लिए टीटीई अभिजीत भट्टाचार्य और कैटरिंग स्टॉफ सूरज व बुद्धदेव का आभार जताया.
इसके बाद पकड़े गये युवक को प्राथमिकी दर्ज कराने के साथ ही मनमाड स्टेशन पर आरपीएफ और जीआरपी के हवाले कर दिया गया. हावड़ा-पुणे के बीच चलने वाली प्रीमियम ट्रेन में चोरी की घटना पर सरकारी कर्मचारी प्रकाश शर्मा ने आश्चर्य और चिंता जतायी है. उन्होंने बताया कि यह संयोग था कि टीटीई की सक्रियता से उनके चोरी गये जेवर बरामद कर लिये गये वरना सुरक्षा के लिए कोच में आर्म्स स्टॉफ दिया जाना चाहिए.
प्रकाश शर्मा ने बताया कि कोच में टीटीई सामान्य ड्यूटी करेंगे कि चोर-उच्च्चों पर नजर रखेंगे यह संभव नहीं हो सकेगा. उन्होंने रेल प्रशासन से प्रीमियम ट्रेनों की सुरक्षा कड़ी करने का अनुरोध किया है. उधर, दुरंतो में चोरी की घटना और चोर को समय पकड़ने में अहम भूमिका निभाने वाले टीटीई टीटीई अभिजीत भट्टाचार्य और कैटरिंग स्टॉफ सूरज व बुद्धदेव रेलवे अधिकारियों ने जमकर सराहना की है.
#Howrah-Pune Duronto Express #tte-caught-stealing-jewelery-in-howrah-pune-duronto