KHARAGPUR : दक्षिण पूर्व रेलवे के खड़गपुर-हल्दिया संभाग में हल्दिया-हावड़ा लोकल ट्रेन मंगलवार की सुबह साढ़े नौ बजे जब महिषादल रेलवे स्टेशन से बरदा की ओर जाने के दौरान महिषादल के चांदीपुर के पास ट्रॉली वैन से टकरा गई. इसमें मशीन वैन चालक व उसके साथी की मौत हो गई. हालांकि मशीन वैन के ट्रेन के नीचे फंस जाने के कारण काफी देर हो जाने के बाद भी ट्रेन चालू नहीं हो सकी. ट्रेन में ऑफिस जाने वाले लोग सवार थे जो जाम में फंस जाने के कारण लेट हो गये. हादसे के काफी समय बीत जाने के बाद भी शव को निकालने कोई नहीं आया. दो घंटे के बाद मशीन वैन को गैस कटर से काटकर आगे बढ़ाने का काम शुरू किया गया.
तमलुक हल्दिया रेलवे लाइन आज सुबह से ही घने कोहरे में ढकी हुई थी. सुबह करीब साढ़े नौ बजे ट्रेन महिषादल से आगे बरदा की ओर बढ़ रही थी, तभी एक मशीन वैन बाबरहाट से चांदीपुर जाने वाली सड़क पर रेलवे लाइन से गुजर रही थी. मशीन वैन का चालक घने कोहरे के कारण ट्रेन को नहीं देख सका. इससे ट्रेन ने तेज रफ्तार मशीन वैन को टकरा गयी. मशीन वैन का चालक व उसका साथी लहूलुहान अवस्था में गिर पड़े. दोनों की मौत हो गयी.
मशीन वैन ट्रेन के इंजन में घुस गयी थी. कुछ देर तक इंजन में फंसकर वह आगे तक घसीटती चली गयी. घटना के बाद जब हल्दिया जाने वाली आसनसोल एक्सप्रेस ट्रेन अगली लाइन पर आई तो यात्रियों ने ट्रेन पर दबाव डाला और हल्दिया की ओर चल पड़े. रेलवे सूत्रों के मुताबिक जब तक इंजन वैन को नहीं हटाया जाता तब तक लोकल ट्रेन नहीं चल पाएगी.