KHARAGPUR. मंडल रेल प्रबंधक/खड़गपुर केआर चौधरी ने सेरसा मैदान में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समाराेह में बालासोर हादसे में जान गवाने वालों को श्रद्धांजलि दी और इस हादसे में घायलों के प्रति संवेदना जतायी. डीआरएम ने अपने पहले संबोधन में कहाकि उनकी उन परिवारों के प्रति संवेदना है जिनके परिजन इस हादसे में जान गवां चुके है अथवा जख्मी है. उन्होंने दोहराया कि रेलवे पीड़ित परिवारों को हर संभव सहायता देने के लिए संकल्पित है.
स्वतंत्रता दिवस समारोह में ध्वजारोहण के बार डीआरएम ने कहा कि यह दिन उन स्वतंत्रता सेनानियों को याद करने है जिन्होंने स्वतंत्रता के लिए नयी लकीर खींची. कहा कि 2022-23 में खड़गपुर मंडल देश भर में लोडिंग में 14वें स्थान पर रहा है. हमने 29.45 मिलियन टन की लोडिंग की है. डिवीजन में वित्तीय वर्ष में 4454 करोड़ का राजस्व् जुटाया जो बीते वर्षों से 53% अधिक है.
ट्रेन उपनगरीय ट्रेन और मालगाडियों के संचालन में बेहतर उपलब्धि हासिल की है. इस साल पुरीसे हावड़ा के बीच वंदे भारत ट्रेन की शुरुआत भी अहम उपलब्धि है. डीआरएम ने बताया कि खड़गपुर के अलावा संतरागाछी, शालीमार और बालेश्वर स्टेशनों को विश्व स्तरीय बनाने का काम चल रहा है. यहां डेवलपमेंट के लिए कुल 17 स्टेशनों को चिह्नित किया गया है.
डीआरएम ने बताया कि रेलवे में संरक्षा को अहम प्राथमिकता देते हुए कार्य निबटाये जा रहे हैं. अब तक डिवीजन में 210 लोगों को अनुकंपा आधारित नौकरी दी गयी है. इसके साथ ही 2350 नयी नियुक्तियां भी हुई है. डीआरएम ने आजादी के अमृत महोत्सव काे याद करते हुए स्काउट्स कर्मियों की निःस्वार्थ सेवा और SERSA के प्रयासों व टीम भावना की सराहना की.
समारेाह में अंत में उन्होंने रेलकर्मियों, कर्मचारी यूनियन के प्रतिनिधि और ERWWO की टीम को सहयोग के लिए याद किया और कहा कि रेलमंडल निरंतर प्रगति के पथ पर आगे बढ़ता रहे, यही हमारी कामना होगी.