AGRA. उत्तर मध्य रेलवे के आगरा रेलमंडल में दो मुख्य लोको निरीक्षकों ( Transfer of two CLIs of Agra) को तत्काल प्रभाव से तबादला कर दिया गया है. वरीय मंडल विद्युत अभियंता योगेश कुमार सिंह ने संदीप गुप्ता और पवन कुमार के तबादले का आदेश जारी किया है. दोनों के कार्य स्थल को बदल दिया गया है. संदीप गुप्ता को सीसीसी/आगरा से ओपन लाइन भेजा गया है जबकि ओपन लाइन से पवन कुमार को सीसीसी/आगरा बनाकर भेजा गया है.
रेलवे सूत्रों के अनुसार दोनों के खिलाफ बड़ी संख्या में लोको पायलटों ने (CCC/AGC) के खिलाफ कर्मचारियों से दुर्व्यवहार करने और सेफ्टी के विपरीत कार्य कराने का आरोप लगाते हुए फरवरी 2024 को डीआरएम, आगरा समेत अन्य अधिकारियों को शिकायत भेजी थी. 150 से अधिक लोको पायलटों के हस्ताक्षरित पत्र में मुख्य कू नियंत्रक, आगरा (CCC/AGC) पर असंसदीय भाषा का प्रयोग करने, बार-बार सहयोगियों का अपमान करने और उनसे दुर्व्यवहार करने के अलावा दुर्भावना पूर्ण संरक्षा विरुद्ध कार्यप्रणाली अपनाने का आरोप लगाया था.
यह माना जा रहा है कि रेल प्रशासन ने इन शिकायतों के आधार पर मुख्य निरीक्षक का उनके स्थान से तबादला कर दिया गया है. लोको पायलटों ने अपनी शिकायत में सेफ्टी को लेकर भी गंभीर सवाल उठाये थे. बताया जाता है कि यहां सीनियर लोको पायलट से पैसेंजर 100 KMPH की गाड़ी चलवायी जाती थी जबकि जूनियर मोस्ट लोको पायलट को 130 KMPH की गाड़ी दी जाती थी. रेल प्रशासन इनकी जांच कर रहा है. फिलहाल यह माना जा रहा है कि लोको पायलटों की शिकायतों पर ही CCC/AGC का तबादला कर दिया गया है.
लोको पायलटों की भेजी गयी शिकायत