Connect with us

Hi, what are you looking for?

Rail Hunt

न्यूज हंट

AGRA : लोको पायलटों का उत्पीड़न व दुर्व्यवहार करने के आरोपी सीएलआई का तबादला

AGRA. उत्तर मध्य रेलवे के आगरा रेलमंडल में दो मुख्य लोको निरीक्षकों ( Transfer of two CLIs of Agra) को तत्काल प्रभाव से तबादला कर दिया गया है. वरीय मंडल विद्युत अभियंता योगेश कुमार सिंह ने संदीप गुप्ता और पवन कुमार के तबादले का आदेश जारी किया है. दोनों के कार्य स्थल को बदल दिया गया है. संदीप गुप्ता को सीसीसी/आगरा से ओपन लाइन भेजा गया है जबकि ओपन लाइन से पवन कुमार को सीसीसी/आगरा बनाकर भेजा गया है.

रेलवे सूत्रों के अनुसार दोनों के खिलाफ बड़ी संख्या में लोको पायलटों ने (CCC/AGC)  के खिलाफ कर्मचारियों से दुर्व्यवहार करने और सेफ्टी के विपरीत कार्य कराने का आरोप लगाते हुए फरवरी 2024 को डीआरएम, आगरा समेत अन्य अधिकारियों को शिकायत भेजी थी. 150 से अधिक लोको पायलटों के हस्ताक्षरित पत्र में मुख्य कू नियंत्रक, आगरा (CCC/AGC) पर असंसदीय भाषा का प्रयोग करने, बार-बार सहयोगियों का अपमान करने और उनसे दुर्व्यवहार करने के अलावा दुर्भावना पूर्ण संरक्षा विरुद्ध कार्यप्रणाली अपनाने का आरोप लगाया था.

यह माना जा रहा है कि रेल प्रशासन ने इन शिकायतों के आधार पर मुख्य निरीक्षक का उनके स्थान से तबादला कर दिया गया है. लोको पायलटों ने अपनी शिकायत में सेफ्टी को लेकर भी गंभीर सवाल उठाये थे. बताया जाता है कि यहां  सीनियर लोको पायलट से पैसेंजर 100 KMPH की गाड़ी चलवायी जाती थी जबकि जूनियर मोस्ट लोको पायलट को 130 KMPH की गाड़ी दी जाती थी. रेल प्रशासन इनकी जांच कर रहा है. फिलहाल यह माना जा रहा है कि लोको पायलटों की शिकायतों पर ही CCC/AGC का तबादला कर दिया गया है.

लोको पायलटों की भेजी गयी शिकायत 

Spread the love
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

ताजा खबरें

You May Also Like

रेल यात्री

RAC के यात्रियों के साथ बड़े गोलमाल की आशंका, रेलवे के सिस्टम पर भी उठ रहे सवाल  PATANA. राजेन्द्र नगर स्टेशन से नई दिल्ली...

रेलवे जोन / बोर्ड

नई दिल्ली रेलवे बोर्ड में मिलेगा कार्यालय एवं सीनियर ऑफिसर्स के साथ इनफॉर्मल मीटिंग की सुविधा  NEW DELHI. भारतीय रेलवे मजदूर संघ को रेलवे...

रेलवे जोन / बोर्ड

रेलवे बोर्ड की किसी भी गाइड लाइन को नहीं मानता दानापुर का अभियंत्रण विभाग  तबादला आदेश जारी होने के बाद ताबड़तोड़ बनाये बिल-बाउचर जांच...

न्यूज हंट

NEW DELHI/CKP. रेलवे बाेर्ड स्तर पर 23 DRM के ट्रांसफर का आदेश जारी किया गया है. रेल मंत्रालय के अनुसार यह रुटीन प्रक्रिया का...