जमशेदपुर. चक्रधरपुर रेल मंडल में 20 स्टेशन अधीक्षकों (एसएस) का तबादला कर दिया गया है. सीनियर डीओएम सत्यंम प्रकाश की अनुशंसा वाली सूची शनिवार को सीनियर डीपीओ ने जारी की है. इसमें 20 एसएस के ट्रांसफर व पोस्टिंग आदेश है. तबादले के बाद सभी अधीक्षकों केा शीघ्र नये स्थान पर योगदान देने को कहा गया है. सूची में किसी भी बड़े स्टेशन के किसी अधीक्षक को इधर से उधर नहीं किया गया है. लगभग सभी तबादले रोड साइट स्टेशनों से किये गये है जो लोडिंग स्टेशन के रूप में जाने जाते है.
कहां थे कहां गये
- सी बेहरा जीपीएस सीपीइ
- जेके जेना एक्सएन केएक्सएन
- एलडी त्रिपाठी केएक्सएन एसएक्सएन
- सीआर बारिक केएलजी केआरबीयू
- बी डूंगडूग एलटीके सीजेक्यू
- एडी प्रधान सीजेक्यु एलटीके
- एसएन भगत सीपीइ जीपीएच
- अरविंद कुमार रॉक्सी मनोहरपुर
- ललित बागे करमपदा पोसैता
- टीके मुडुली किरीबुरु केएलजी
- एनजेएम टिमलिंग मनोहरपुर करमपदा
- सुरेंद्र प्रसाद पोसैता रॉक्सी
- निखिल नस्कर बिजराजपुर लोटापहाड़
- कृष्णा सोय चाईबासा चक्रधरपुर
- सीएस मुर्मू एसआइपीए पीआरएसएल
- बी सवैंया टीएबीयू एसआइपीए
- एडी गोप केएनपीएस टीएबीयू
- पीके सिंह एमएमवीआर बीआइआरपी
- जेएस बोयपाई लोटापहाड़ केंदपोसी
- हेमकांत कुमार कांड्रा मुर्गामहादेव