नई दिल्ली. ऑल इंडिया ट्रैकमेंटेनर यूनियन रविवार 20.2.22 की शाम 6 बजे से 9 बजे के बीच ट्विटर पर हैसटेग अभियान चलाकर ट्रैकमैन की प्रताड़ना बंद करने के लिए सहयेग मांगेगा. #Stop_Harrasment_On_Trackman के नाम से अभियान चलाकर विभिन्न वर्ग के रेलकर्मियों और आम लोगों से सहयोग की मांग की गयी है. इस आइडी को पीएमओ, रेलमंत्री, रेलवे बोर्ड चेयरमैन और यूनियन को टैग करने को कहा जा रहा है.
यूनियन की ओर से चलाये जाने वाले अभियान के लिए प्रचार-प्रसार जोरशोर से चलाया जा रहा है. AIRTU के राष्ट्रीय वर्किंग प्रेसिडेंट चांद मोहम्मद, जेनरल सेक्रेटी कंथाराजू एवी और राष्ट्रीय प्रेसिडेंट नरेंद्र पंचायत की ओर से सभी ट्रैकमेंटेनरों के नाम संदेश जारी किया गया है जिसमें रविवार को चलाये जाने वाले हैसटेग अभियान में हिस्सा लेने का अनुरोध किया जा रहा.
READ : ट्रैकमैन रमेश ने जान देकर खोली व्यवस्था की पोल, घटना से रेलमंत्री तक हो गये विचलित
अभियान में पीडब्ल्यूआई के उत्पीड़न, आत्महत्या करने वाले ट्रैकमेंटेनर रमेश सिंह यादव को न्याय दिलाने और ट्रैकमेंटेनरों के मानसिक व शारीरिक उत्पीड़न को रोकने की मांग की जायेगी.
मालूम हो कि सोमवार (14 फरवरी 2022) की अपराह्न 4.30 बजे कानपुर मंडल में ट्रैकमैन / खलासी (लोहार) रमेश सिंह यादव ने आत्महत्या कर ली. आत्महत्या की वजह उसने स्वयं वायरल वीडियो में साले की शादी में जाने के लिए अधिकारियों द्वारा छुट्टी नहीं देना बताया है. इस घटना के बाद से ही रेलवे ट्रैकमेंटेनर आंदोलित हैं.