रेलहंट ब्यूरो, नई दिल्ली
लॉकडाउन की अवधि बढ़ाने के साथ ही ट्रेनों के परिचालन को लेकर चल रही अटकलबाजी व कवायद थम गयी है. 22 मार्च से बंद ट्रेनें अब 3 मई तक नहीं चलेंगी. इस आशय के आदेश जारी कर दिये जाने के बाद से देश के विभिन्न हिस्सों में फंसे लाखों लोगों के चेहरे पर चिंताएं उभर आयी है. कोरोना के संक्रमण से बचाव की तैयारियों के बीच अपने घरों तक पहुंचने के लिए 14 अप्रैल की प्रतीक्षा कर रहे लोगों को इंतजार लंबा हो गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार 14 अप्रैल को लॉकडाउन को 3 मई तक बढ़ाने का ऐलान किया. इसी के साथ यह साफ हो गया कि ट्रेनें भी 3 मई तक नहीं चलेंगी. देशभर में यात्री ट्रेनें जनता कर्फ्यू के दिन यानी 22 मार्च से ही बंद हैं. देश के इतिहास में शायद यह पहल मौका होगा जब ट्रेनें लगातार 43 दिन बंद रहेंगी. रेलवे ने बयान जारी कर स्पष्ट कर दिया है कि प्रीमियम ट्रेनें, मेल और एक्सप्रेस ट्रेनें, पैसेंजर ट्रेनें, उपनगरीय ट्रेनें, कोलकाता मेट्रो और कोंकण रेलवे की सभी ट्रेनें 3 मई को रात 12 बजे तक बंद रहेंगी. हालांकि, रेलवे इस दौरान मालगाड़ियां दौड़ायेगा.
रेलवे के आदेश में स्पष्ट है कि आरक्षित या गैर-आरक्षित यात्रा करने के लिए सभी रेलवे स्टेशनों पर या स्टेशनों के बाहर टिकटों की बुकिंग भी 3 मई की आधी रात तक बंद रहेगी. यह स्पष्ट किया गया है कि अगर किसी ने 3 मई तक की यात्रा के लिए टिकट बुक करा रखा है तो इसका फुल रिफंड लोगों को दिया जाएगा. लॉकडाउन के दौरान कैंसल ट्रेनों के टिकटों पर 21 जून तक फुल रिफंड का क्लेम कर सकेंगे. हालांकि रेलवे ने आगे की यात्रा को लेकर तमाम अटकलों पर विराम लगाते हुए इस बार यह साफ कर दिया है कि अगले नोटिस तक एडवांस रिजर्वेशन नहीं होगा. अब तक चल रही कवायतों के बीच यह अटकलें लगायी जा रही थी कि सरकार कुछ चुनिंदा मार्गों पर ट्रेन चला सकता है. फिलहाल रेलवे ने इन अटकलों को कोरी अफवाह करार देते हुए किसी तरह का अनुमान लगाने को गलत करार दिया है. यह देखने वाले बात होगी कि सरकार के दिशानिर्देश के आलोक में रेलवे किस तरह ट्रेनों का परिचालन शुरू करने की तैयारी करती है और यह किंन बिंदओं निर्भर करेगा.
रेलकर्मियों को वर्क फॉर्म होम का आदेश जारी
सभी जोनल मुख्यालय से यह आदेश जारी कर कर दिया गया है कि पूर्व की सूचना के तहत रेलकर्मी वर्क फॉर्म होम के नियम का अनुपालन सुनिश्चित करायेंगे. आवश्यक कार्य के लिए पूर्व की तरह रेलकर्मियों की सेवा ली जायेगी.