हावड़ा मैदान और एस्प्लेनेड के बीच सुरंग की कुल लंबाई 4.8 किलोमीटर है. इसमें, 1.2 किमी सुरंग हुगली नदी में 30 मीटर नीचे है
KOLKATTA. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल के कोलकाता में बुधवार 6 मार्च 2024 को 15,400 करोड़ की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस मोके पर देश की पहली अंडरवाटर मेट्रो सेवा को हरी झंडी दिखाई और उसमें सफर भी किया. पीएम ने मेट्रो के कर्मचारियों से बात की और उनके अनुभवों को जाना.
दो स्टेशनों हावड़ा मैदान और एस्प्लेनेड के बीच हुबली नदी पर बनायी गयी यह सुरंग 4.8 किलोमीटर लंबी है. , 1.2 किमी सुरंग हुगली नदी में 30 मीटर नीचे है, जो इसे ‘किसी भी बड़ी नदी के नीचे देश की पहली परिवहन सुरंग’ बनाती है. इसके अलावा, हावड़ा मेट्रो स्टेशन, देश का सबसे गहरा स्टेशन भी होगा. अंडरवाटर मेट्रो में सफर करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोलकाता में एस्प्लेनेड मेट्रो स्टेशन पहुंचे, जहां पर बड़ी संख्या में लोगों ने उनका स्वागत किया.
भारत में पानी के अंदर चलने वाली यह पहली अंडरवाटर मेट्रो है. कोलकाता मेट्रो के हावड़ा मैदान-एस्प्लेनेड खंड में हुगली नदी के नीचे नदी के नीचे पहली परिवहन सुरंग है. यह ईस्ट-वेस्ट मेट्रो का हिस्सा है, जो हुगली के पश्चिमी तट पर हावड़ा को पूर्वी तट पर साल्ट लेक सिटी से जोड़ने वाली 16.5 किमी लंबी है.
कोलकाता मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (KMRCL) द्वारा निष्पादित, 10.8 किलोमीटर का हिस्सा भूमिगत है, जबकि 5.75 किलोमीटर का हिस्सा पुल पर ऊंचा है. बताया जाता है कि इससे कोलकाता में यातायात दबाव को कम करने और प्रदूषण में कमी लाने में मदद मिलेगी.