- सुवर्णरेखा एक्सप्रेस ट्रेन आद्रा स्टेशन तक चलेगी आसनसोल टाटा मेमू ट्रेन को पुरुलिया से ही वापस लौटेगी
JAMSHEDPUR. 29 जून (शनिवार) को टाटानगर के रास्ते चलने वाली चार ट्रेनों को रद्द किया गया है. इन ट्रेनों में टाटा हटिया, टाटा गुवा, टाटा बरकाकाना और झाड़ग्राम पुरुलिया ट्रेन शामिल हैं, जिन्हें आज कैंसिल कर दी गयी है.
इसके अलावा धनबाद-टाटा सुवर्णरेखा एक्सप्रेस ट्रेन को आद्रा स्टेशन तक ही चलायी जायेगी. आसनसोल टाटा मेमू ट्रेन को पुरुलिया से ही वापस कर दिया जायेगा. इन ट्रेनों को रद्द या डायवर्ट करने का फैसला आदित्यपुर स्टेशन के रेलवे ब्रिज निर्माण को लेकर किया गया है.रेल प्रशासन ने यात्रियों की असुविधा के लिए खेद जताया है.
अगले माह भी कई ट्रेनें रद्द, कुछ डायवर्ट
रांची डिवीजन में विकास कार्यों के मद्देनजर अगले माह कई ट्रेनों को रद्द किया गया है. हटिया-बर्धमान-हटिया मेमू एक्सप्रेस, हटिया-खड़गपुर-हटिया एक्सप्रेस, हटिया-टाटानगर-हटिया एक्सप्रेस 29 जून से 18 जुलाई तक हर दूसरे दिन रद्द रहेगी या डायवर्ट रूट से चलेगी.