- साउथ ईस्टर्न रेलवे हावड़ा – जकपुर पेसेजंर्स वेलफेयर एसोसिएशन की द्वि-वार्षिक महासभा आयोजित
खड़गपुर : रेल परिसेवा की हालत कोरोना के काल के बाद लगातार बिगड़ती गई. लॉकडाउन हटने के बाद कई ट्रेनें हटा ली गई, जो ट्रेनें में चल भी रही है वह काफी विलंब से, खासतौर से लोकल ट्रेनें. सीमित दूरी के बीच चलने वाली लोकल ट्रेनें भी कई – कई घंटे विलंबित चल रही है . स्थिति चिंताजनक और शोचनीय है .
साउथ ईस्टर्न रेलवे हावड़ा जकपुर पेसेजंर्स वेलफेयर एसोसिएशन के द्वि-वार्षिक महासभा में यह बात प्रतिनिधियों ने कही. नारायण पाकुड़िया मुड़ाइल में आयोजित इस सम्मलेन में राज्य के मत्स्य मंत्री विप्लव राय चौधरी, संगठन के अध्यक्ष अरुप रतन साहा, सचिन अजय कुमार दलोई तथा आराधना भट्टाचार्य, चित्रलेखा सांतरा प्रमाणिक, रविन्द्र नाथ सामंत, स्वपन पाखिरा, अमल भौमिक, अज़ीज़ुर रहमान, विभास सामंत, शंभू चरण बोस, रंजीत राऊत, तथा शुभश्री जाना सहित विभिन्न भागों से आए प्रतिनिधि उपस्थित थे .
अपने संबोधन में राज्य के मत्स्य मंत्री विप्लव राय चौधरी ने कहा कि कभी वे स्वयं भी दैनिक यात्री थे, इसलिए यात्रियों की समस्याओं को बखूबी जानते – समझते हैं . कहा कि बेहतर रेल परिसेवा के लिए यात्री अधिक भुगतान करने को भी तैयार हो सकते हैं, क्योंकि वैकल्पिक परिवहन व्यवस्था में खर्च और अधिक होता है . अन्य वक्ताओं ने कहा कि सिर्फ शिकायत करने से काम नहीं चलेगा . अपनी समस्याओं को लेकर लोग आवाज उठाना, अधिकारियों को फोन अथवा इंटरनेट के माध्यम से शिकायत करना भी सीखे . शिकायत करने का कई विकल्प है, उनका उपयोग अवश्य किया जाना चाहिए .